सरकार पर लगाया भेदभाव करने का आरोप
मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल पर रहे कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मी
-11- प्रतिनिधि, अररियाभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नयी दिल्ली द्वारा गैर आइसीएआर संस्थानों के अंतर्गत आने वाले कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मियों के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया के खिलाफ राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल सह प्रदर्शन का आयोजन गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र कार्यालय में किया गया. सरकार से नाराज कर्मियों ने आक्रोश प्रदर्शन किया. मालूम हो कि अररिया कृषि विज्ञान केंद्र अररिया के कुल बारह स्थाई कर्मी कार्यरत हैं. सभी कर्मी हाथों में बैनर लिए प्रदर्शन कर रहे थे. कृषि विज्ञान केंद्र में सतत कार्यरत कर्मियों को बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के अधीन स्थाई नियुक्ति करने के बावजूद इनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. हड़ताल पर बैठे कर्मी ने बताया कि कैडर के समान व मूलभूत आवश्यक सुविधा के अधिकार, समान वेतन, वेतन संरक्षण, वरीयता व कैडर सम्मान, भत्ता लाभ, प्रमोशन,स्वैतनिक अध्ययन अवकाश अनुकंपा लाभ, नई पेंशन योजना, अंशदान, सेवानिवृति लाभ, ग्रेच्युटी, लाभ छुट्टी नगदीकरण,आदि से वंचित किया जा रहा है. जिसको लेकर कर्मियों में भारी आक्रोश व्याप्त है. मालूम हो कि पचास वर्षों में देश भर में कुल 731 कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित और संचालित है. मौके पर हड़ताल और धरना में वरीय वैज्ञानिक डॉक्टर विनोद कुमार,डॉ संजीत कुमार,डॉ पी के मौर्य,डॉ आफताब आलम ,डॉ सुमन कुमारी, डॉ निकिता ,मैश कुमार,और धनंजय आदि मौजूद थे.
—पनार नदी में पुल निर्माण की मांग तेज
फारबिसगंज.प्रखंड का पूर्वी क्षेत्र विकास की रौशनी से कोसों दूर है. खवासपुर मानिकपुर सड़क पर वर्षों से पनार नदी में पुल निर्माण की मांग ग्रामीण द्वारा किया जा रहा है. लेकिन अधिकारियों के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि उदासीन है. अररिया-गलगलिया रेलखंड में खवासपुर रेलवे स्टेशन जाने वाले इस महत्वपूर्ण सड़क जो एनएच 27 से मानिकपुर से लहसुनगंज होते हुए खवासपुर रमैय तक जारी है. इस सड़क में पनार नदी में वर्षों से पुल निर्माण की मांग स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है. प्रखंड का पूर्वी इलाका हमेशा से बाढ़ प्रभावित इलाका रहा है. पनार नदी पर पुल नहीं बनने के कारण खवासपुर लहसुनगंज मानिकपुर सड़क पर पनार नदी में आवागमन के लिए नाव एक मात्र सहारा बनता है. बरसात के दिनों में इन दिनों सड़क निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जिला प्रशासन को समय रहते इन पुल निर्माण कार्य कराने को लेकर ध्यान देनी चाहिए. बाढ़ के समय इन सड़कों पर आवागमन बाधित हो जाता है. लेकिन पुल निर्माण कार्य में देरी से इस इलाके के लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है