बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द करे सरकार : भाकपा माले
नीतीश कुमार छात्रों पर ढा रहे जुल्म
19- प्रतिनिधि, अररियाभाकपा माले जिला कमेटी ने बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली व पेपर लीक को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ बर्बरतापूर्वक पुलिसिया जुल्म के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस जारी कर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया है. साथ ही बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द करने की मांग की है. भाकपा माले के जिला सचिव रामविलास यादव मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार पूर्ण रूप से भ्रष्ट हो चुकी है. अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए न्याय मांग कर रहे आंदोलनकारी छात्रों पर बर्बरतापूर्वक हमला करती है. ये सीधे तौर पर लोकतंत्र पर हमला है. जो पूरे बिहार के लिए शर्म की बात है. नीतीश कुमार की जमीन खिसक रही है व भाजपा के दबाव में ऐसा जुल्म ढा रही है. जिसे भाकपा माले बर्दाश्त नहीं करेगी. इसका जवाब बिहार की जनता आगामी चुनावों में सत्ता से बेदखल कर के देगी. नीतीश कुमार अपने अस्तित्व को भूल चुकी है. वो भी छात्र आंदोलन से ही आज सत्ता पर काबिज है. इस मौके पर माले नेता अजीत पासवान, मुस्ताकुर रहमान, जितेंद्र पासवान, इंद्रानंद पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
———-निकली गयी कलश शोभायात्रा
20- प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल हुए. बताया जाता है कि पुत्र दीर्घायु को लेकर ये श्रद्धालुओं के द्वारा ये कलश शोभा यात्रा निकाला गया. इस क्रम में प्रखंड के मझुआ पंचायत पोटरी रानीगंज वार्ड संख्य 02 में व मझुआ पंचायत के ही बिरनी टोला के समीप से कलश शोभायात्रा निकाली गयी. बाजे गाजे के साथ निकाली गयी कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाएं अपने सिर पर कलश रख कर रानीगंज पोटरी से निकलकर गढ़ा मंठ शिव मंदिर से जल भर कर नया टोला खमकोल घाट परमान नदी में विसर्जन किया गया. कलश शोभा यात्रा में सुरेश मंडल, मनोज मंडल, पवन मंडल, अशोक मंडल, विजय मंडल, दिलीप मंडल, अरुण मंडल, शंकर मंडल, धर्मेंद्र मंडल, नरेश मंडल, जयराम मंडल, गणेश मंडल, कृपानंद मंडल, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है