17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारबिसगंज कॉलेज में स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा संपन्न

शांतिपूर्ण हुई परीक्षा

फारबिसगंज. पूर्णिया विश्व विद्यालय के द्वारा आयोजित स्नातक प्रथम खंड स्पेशल व सत्र 2024 व स्नातक तृतीय खंड सत्र 2024 का परीक्षा के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्र फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा संपन्न हो गया. जबकि स्नातक प्रथम खंड का स्पेशल परीक्षा अभी जारी है. स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा के अंतिम दिन दोनों पाली की परीक्षा के शुरू होते हीं कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ पवन कुमार मल्लिक, कॉलेज के अर्थ पाल सह इग्नू के कॉर्डिनेटर डॉ सुधांशु शेखर झा, परीक्षा नियंत्रक राम नरेश सिंह, सह परीक्षा नियंत्रक संतोष कुमार झा, मनोज कुमार राय सभी परीक्षा हॉल में पहुंच कर संचालित परीक्षा का जायजा लेते रहें. स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पाली में 623 परीक्षार्थी में 07 अनुपस्थित रहे 616 ने उपस्थित हो कर परीक्षा दिया. जबकि दूसरे पाली में 244 परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया. वहीं स्नातक प्रथम खंड स्पेशल परीक्षा में 10 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पूर्णिया विश्व विद्यालय के द्वारा स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा विगत 21 मई से ली जा रही थी जिसका समापन शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. जबकि स्नातक प्रथम खंड का स्पेशल परीक्षा भी 21 मई से शुरू हुई है जो आगामी 05 जून 2024 तक चलेगी. परीक्षा के सफलता पूर्वक संचालन में वीक्षकों में डॉ पुनिता कुमारी, डॉ राम स्वरूप कुमार, डॉ कमलदेव, डॉ मो कलाम, संतोष कुमार झा, आरपी मौर्या, राजेश कुमार, प्रधान सहायक राम बहादुर झा, सुनील मिश्रा, शक्तिनाथन, कुमार विभूति, संजय कुमार साह, अमर कुमार वाल्मीकि सहित अन्य सक्रिय होकर लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें