कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कमलदाहा के सोनापुर स्थित पंचायत भवन में शनिवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 को लेकर जीपीडीपी योजना के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया मो फिरोज आलम ने की. जानकारी देते मुखिया श्री आलम ने बताया कि ग्राम सभा के मध्यम से सबकी योजना सबका विकास के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत ग्राम पंचायत योजना जीपीडीपी तैयार किया गया है. योजना को आगामी दिनों में मिले निर्देश के आलोक में संचालित किया जायेगा. मौके पर पीएम आवास सहायक मो रफीक आलम, जीपीएस अरविंद कुमार पासवान, कार्यपालक सहायक पप्पु कुमार, लेखापाल विकास कुमार, किसान सलाहकार संतोष कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक पूनम भारती, उपमुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह, वार्ड सदस्य मो नौशाद आलम, नंदकिशोर मंडल, बिनेश मंडल, मो पप्पु, मो रमजानी, मो मुस्तफा सहित सभी वार्ड सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है