बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ महागठबंधन ने निकाला सरकार के खिलाफ विरोध मार्च

राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 11:20 PM

अररिया. बिहार में बढ़ते अपराधियों द्वारा किए जा रहे बेतहाशा अपराध के खिलाफ प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार शनिवार को इंडिया गठबंधन द्वारा बस स्टैंड अररिया से चांदनी चौक अररिया तक विशाल प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया. तदुपरांत राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने अररिया जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर बिहार के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. राज्य में जिस तरह से हत्या ,बलात्कार ,खुलेआम अपहरण व फिरौती की वसूली हो रही इसे देखकर लगता है मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो चुका है. अपराधियों गुंडे बदमाशों पर प्रशासन का कोई खौफ नहीं बच गया है. राज्य जंगलराज के दौर से गुजर रहा. सड़क पर तो सड़क पर आवाम अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है इससे आम जनमानस में डर का माहौल है पर एनडीए सरकार बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने का कोई प्रयास नहीं कर रहीं. बल्कि मूकदर्शक बनी देख रही है. इंडिया गठबंधन इसकी घोर निंदा करता है व राज्यपाल महोदय से निवेदन करते हैं कि राज्य के ध्वस्त प्रशासनिक व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए उचित कदम उठाएं ताकि राज्य की जनता भयमुक्त जीवन जी सकें. प्रतिरोध मार्च में मुख्य रूप से जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम, कांग्रेस नेता ओवैस यासीन, कामरेड कैप्टन एसआर झा, कामरेड रामविलास यादव, कामरेड राम विनोद राय, वीआईपी के जिला अध्यक्ष श्यामानंद मुखिया, राजद जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास, हाजी सरवर आलम,आयुष अग्रवाल, राजद नेता अविनाश आनंद , अरुण यादव, विजय सिंह यादव, सुनील कुमार सिंह यादव, कामरेड नौशाद आलम, मो वशीर उद्दीन, जगदीश झा गुड्डू, रामनारायण विश्वास, कमाले हक , सुशील कुमार विश्वास , संतोष कुमार यादव ,राशिद रुमी ,मो नसीम , धनंजय यादव , हेम नारायण यादव , मो अजहरुद्दीन शशि भूषण झा , विपीन गुप्ता , सतीश कुमार मेदनी कृष्णा महानंद विभू , विवेक यादव सहित सैकड़ों की तादाद में इंडिया गठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version