रेणु नाट्य महोत्सव का भव्य समापन
कलाकारों को किया सम्मानित
अररिया. जिले के चर्चित सांस्कृतिक संस्थान रेणु सांस्कृतिक मंच (रेशम) अररिया के तत्वावधान में रेणु नाट्य महोत्सव का आयोजन शहर के वार्ड संख्या 05 स्थित हृदयपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सामुदायिक भवन में किया गया. सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. दूसरे सत्र में अररिया की लोक संस्कृति से जुड़ी हुई प्रसिद्ध नाटक बिहुला विषहरी का मंचन किया गया. तीसरे सत्र में नाटक के सभी कलाकार व गांव के समाजसेवी सहित राजनैतिक व पत्रकारिता से जुड़े लोगों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. नाटक बिहुला विषहरी का निर्देशन रेणु सांस्कृतिक मंच (रेशम) अररिया के सचिव ओम प्रकाश के द्वारा किया गया. वहीं रेणु नाट्य महोत्सव के संयोजक सह नगर पार्षद श्याम कुमार मंडल ने बताया कि इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने नाटक की सराहना की. मौके पर नगर पार्षद राजू राम, पार्षद प्रतिनिधि तारिक अनवर, पार्षद प्रतिनिधि साहेब रेजा, आबिद हुसैन अंसारी, अनवर आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है