जैन मंदिर दादाबाड़ी से निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
श्री जैन श्वेतांबर पार्श्वनाथ प्रभु जी के जिनालय जैन मंदिर दादाबाड़ी के पुनः प्रतिष्ठा के 37वां वार्षिकोत्सव को अनुयायियों ने मंगलवार को श्रद्धापूर्वक मनाया
फारबिसगंज. श्री जैन श्वेतांबर पार्श्वनाथ प्रभु जी के जिनालय जैन मंदिर दादाबाड़ी के पुनः प्रतिष्ठा के 37वां वार्षिकोत्सव को अनुयायियों ने मंगलवार को श्रद्धापूर्वक मनाया. शहर के पटेल चौक के समीप स्थित ऐतिहासिक श्री जैन श्वेतांबर पार्श्वनाथ प्रभु जी की जिनालय दादाबाड़ी को काफी आकर्षक रूप से सजाया गया. श्रद्धालुओं ने मंदिर में विराजित मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ व अन्य प्रतिमाओं का जलाभिषेक व शृंगार कर विशेष पूजा-अर्चना व भक्तांबर पाठ का जाप किया. जिनालय के शिखरजी पर ध्वजारोहण किया. वार्षिकोत्सव के अवसर पर मंदिर में सर्वप्रथम सुबह में सत्तर भेदी पूजा के बाद मंगल मूर्ति की प्रतिष्ठा ध्वजा रोहन किया गया. इसके बाद मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा भी निकाली गयी. इसमें पालकी में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की अष्ट धातु की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया. गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा में में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं युवक युवतियां व बच्चे शामिल हुये. शोभायात्रा के क्रम में मार्ग में जगह-जगह अनुयायियों ने प्रतिमा की पूजा की. शोभायात्रा में मूलचंद गोलछा, सोहन लाल नाहटा, बछराज राखेचा, मुकेश उर्फ बंटी राखेचा, विशाल गोलछा, देवेश गोलछा, धीरेंद्र दुग्गड़, अनुपचन्द बोथरा, विनोद सरावगी, किशोर जी दुग्गड़, जय कुमार धनावत, नवरत्न राखेचा, सुमन डागा, कस्तूरचंद सेठिया, विनोद सेठिया, अभिषेक जी दुग्गड़, अशोक फुलसरिया, पुष्पा देवी गोलछा, चंदा देवी नाहटा, निशा राखेचा, सरिता वैद, दामिनी गोलछा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है