90 लाख की लागत से पनाली चौक से डाकबंगला तक सडक निर्माण को मिली हरी झंडी नगर पंचायत के लोगों की मांग पर विधायक ने की पहल -4-प्रतिनिधि, जोकीहाट नगर पंचायत जोकीहाट की मुख्य सड़क हाइवे स्थित पनाली चौक से रेफरल अस्पताल होकर डाकबंगला तक जर्जर व अतिक्रमित सड़क के निर्माण की स्थानीय विधायक शाहनवाज आलम की पहल पर हरी झंडी मिल गयी है. करीब 90 लाख रुपये की लागत से पथ निर्माण विभाग से यह सड़क बनेगी. बरसात के दिनों में पानी में यह सड़क डूब जाती है. जिससे सड़क पर चलना कठिन हो जाता है. सडक अतिक्रमण का शिकार है. चारपहिया वाहनों को इस मार्ग पर गुजरने में काफी समस्या होती है. अस्पताल तक एंबुलेंस को पहुंचने में जाम व अतिक्रमण बाधा डालती है. दशकों से इस सड़क निर्माण की मांग की जाती रही है. लंबे समय से लोगों की मांग व जरूरत के आधार पर पूर्व मंत्री सह विधायक शाहनवाज आलम ने सड़क निर्माण को लेकर संज्ञान लिया. उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि यह सड़क पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल अररिया द्वारा टेंडर जारी किया गया है. करीब 90 लाख की लागत से यह सड़क बनेगी. उन्होंने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के तीन महीने के अंदर सड़क निर्माण कार्य पूरी कर ली जायेगी. लंबे समय से नगर पंचायत के आम लोगों से लेकर व्यवसायियों को सड़क निर्माण का इंतजार था. सड़क की नारकीय स्थिति के कारण बाजार तक लोगों को पहुंचने में कठिनाई होती है. बच्चों को विद्यालय जाने में जाम का सामना करना पड़ता था. सड़क के अतिक्रमण के कारण बाजार के अंदर के दुकानदारों का बिजनेस भी प्रभावित होता है. सड़क का टेंडर जारी होने से प्रखंड वासियों ने खुशी जतायी है क्योंकि नगर पंचायत के अलावा प्रखंड के सैकड़ों लोगों को भी रोज किसी न किसी काम से जोकीहाट बाजार आने जाने की जरूरत पड़ती रहती है. यह सड़क हाइवे 327 ई को पनाली चौक से सीधे पूरे बाजार को जोड़ता है. बाजार की इस सडक को आवागमन के लिहाज से रीढ़ मानी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है