अधिकारी की लापरवाही पर 11 सदस्यीय शिष्टमंडल ने डीएम व डीपीआरओ को सौंपा ज्ञापन 48- प्रतिनिधि, अररिया परियोजना निदेशक, राज्य पंचायत संसाधन केंद्र पंचायती राज विभाग, पटना के द्वारा पत्र जारी कर अररिया डीपीआरओ को ग्राम कचहरी से संबंधित जनप्रतिनिधियों व कर्मियों का प्रखंडस्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण होना था. जिसमें ग्राम कचहरी से संबंधित सभी 120 जनप्रतिनिधियों व कर्मी अररिया सदर प्रखंड गुरुवार को पहुंचे भी थे. लेकिन गत गुरुवार की दोपहर बाद 03 बजे तक प्रखंड कार्यपालक सहायक व अन्य कर्मियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित नहीं किया. ज्ञापन में 11 सदस्यीय शिष्टमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष कुमुद रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह ने कहा है कि ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधि व कर्मी का प्रखंड मुख्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार व शुक्रवार को आयोजित किया गया. जिसमें अररिया सदर प्रखंड के प्रशिक्षण कार्यक्रम में गुरुवार को घोर अनियमितता पायी गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में न बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में कुर्सी की व्यवस्था मिली, न समय पर चाय-नाश्ता, भोजन, पानी की व्यवस्था ही मिली. 30 से 40 किलोमीटर की दूरी से आये लोगों को भूखे प्यासे अपने घर तीन बजे के बाद लौटना पड़ा. पंचायत चुनाव के 05 वर्ष गुजरने वाले हैं. लेकिन अभी तक ग्राम कचहरी के उपस्कर मद में किसी भी प्रकार का सरकार द्वारा आवंटन नहीं दिया गया है. जिस कारण ग्राम कचहरी का संचालन करने में विभिन्न प्रकार के कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि प्रशिक्षण को लेकर सरकार व डीपीआरओ द्वारा पत्र में सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया है. इस मौके पर सभी सदर प्रखंड के ग्राम कचहरी सरपंच, उप सरपंच, कचहरी सचिव, न्याय मित्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है