अररिया के कलाकारों का दल राज्यस्तरीय युवा उत्सव के लिए रवाना

यह आयोजन लखीसराय में होगा आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 8:09 PM

राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मिलेगा अवसर -26- प्रतिनिधि, अररिया कला, संस्कृति व युवा विभाग सह जिला प्रशासन लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय युवा उत्सव में अररिया जिले के 30 कलाकारों का दल भाग लेने के लिए रवाना हुआ. यह उत्सव 30 नवंबर से 02 दिसंबर 2024 तक लखीसराय में आयोजित होगा. इस उत्सव में अररिया के कलाकारों का दल चाक्षुष कला, प्रदर्श कला, नृत्य, शास्त्रीय नृत्य (कथक, भरतनाट्यम, मणिपुरी, ओड़िसी), कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, विज्ञान मेला व नाटक जैसी विधाओं में अपनी प्रस्तुति देगा. जिला कला व संस्कृति कार्यालय, खेल भवन से जिला कला सह संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कलाकारों के दल को रवाना किया व उन्हें राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर सान्याल कुमार ने बताया कि जिलास्तर पर आयोजित दो दिवसीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version