धूमधाम से मनायी गुरु गोविंद सिंह की जयंती
शबद कीर्तन व लंगर का हुआ अयोजन
-21-प्रतिनिधि, सिमराहा सिख धर्म के दसवें गुरु व खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह की 358 वीं जयंती सोमवार को फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा थाना स्थित विभिन्न गुरुद्वारों में धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर स्थानीय गुरुद्वारों में विशेष पूजा-अर्चना, शब्द कीर्तन व लंगर का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में सिख धर्मावलंबियों ने गुरुद्वारों में माथा टेककर अरदास की. गुरु गोविंद सिंह के योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की. सिमराहा थाना क्षेत्र के हलहलिया पंचायत स्थित श्री अकाल सर साहेब गुरुद्वारा व बारामानिकपुर के हाईवे स्थित शहीद धनधन बाबा द्वीप सिंह जी गुरुद्वारे में इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों में गुरुद्वारे के संस्थापक सचिदानंद सिंह ज्ञानी, नरेंद्र सिंह ज्ञानी, संजय सिंह ज्ञानी, कृष्णा सिंह ज्ञानी, शंकर सिंह ज्ञानी, हरेन्द्र सिंह ज्ञानी, परमेश्वर दास, प्रमोद सिंह, ज्ञानी के अलावा काफी संख्या मे महिला संगत व ग्रामीण मौजूद थे. समारोह में संगतों ने गुरु गोविंद सिंह की शिक्षाओं और उनके द्वारा स्थापित खालसा पंथ के महत्व पर प्रकाश डाला.
——प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए पवन पासवान
-22- प्रतिनिधि, परवाहा
रविवार को रानीगंज मुख्यालय स्थित कलावती कन्या उच्च विद्यालय में एससी- एसटी कर्मचारी संघ का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. जिसमें आदर्श मध्य विद्यालय गीतवास के शिक्षक पवन पासवान प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए. वहीं संजय कुमार भारती को प्रखंड उपाध्यक्ष,संजय कुमार रजक कोषाध्यक्ष,अरुण कुमार पासवान सचिव,रामदेव रजक संरक्षक,संतोष बैठा मीडिया प्रभारी मनोनीत हुए. चुनाव कार्य में चुनाव प्रभारी युवराज पासवान,विद्यानंद पासवान,बसंत राम व अररिया कॉलेज के प्रो. डॉ ब्रजकिशोर राम शामिल थे. मौके पर राजद के विधानसभा प्रत्याशी अविनाश मंगलम, प्रो जितेंद्र कुमार, बिनोद ऋषिदेव,रमेश ऋषिदेव सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है