गुरु का स्थान संसार में सर्वोच्च : स्वामी परमानंद
सत्संग में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
3- प्रतिनिधि, भरगामा
गुरु का स्थान संसार में सर्वोच्च है. गुरु से ऊपर किसी का स्थान नहीं है. देवता व राक्षस के भी गुरु हैं. उक्त बातें रघुनाथपुर बाजार स्थित शिव शक्ति धर्मकांटा के बगल में आयोजित दो दिवसीय सत्संग के दौरान कुप्पा घाट के स्वामी परमानंद जी महाराज ने कही. उन्होंने कहा कि देवता के गुरु बृहस्पति व राक्षस के गुरु शुक्राचार्य है. भगवान राम व कृष्ण के भी गुरु थे. उन्होंने कहा कि गुरु के अंदर सृजन व संहार की भी क्षमता है. गुरु का तीनों लोक में सर्वोच्च स्थान है. मानव के जीवन में भी गुरु का स्थान है. मनुष्य ने सदगुरू को नहीं अपनाया तो जीवन निरर्थक है. उन्होंने कहा कि माता पिता प्रथम गुरु है. सत्संग में कृष्णदेव बाबा, नरेश बाबा, माहेश्वरी बाबा, स्वामी जय कुमार बाबा, परमेश्वर बाबा, जयकुमार बाबा, चंद्रदेव बाबा, गोपाल बाबा भी मौजूद थे. जबकि मंच संचालन बिनोद बाबा ने किया. वहीं छोटे लाल बाबा ने अपने भजन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.———
18 किलो गांजा जब्त, तस्कर फरार
-4-प्रतिनिधि, नरपतगंज फुलकाहा एसएसबी व पुलिस ने थाना क्षेत्र के नवाबगंज पंचायत स्थित भोड़हर पासवान टोला के समीप धान के पुआल में छुपा कर रखा 18 किलो गांजा बरामद कर लिया. जबकि इस कार्रवाई के दौरान तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. मालूम हो कि नेपाल से भारी मात्रा में तस्करी कर गांजा को पुआल में छिपा कर स्टॉक कर रखा जाता था. फिर उसके बाद दूसरे जगह से भेजने की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने गांजा बरामद कर लिया. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि बरामद गांजा मामले में अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है