आधा दर्जन घर जल कर राख, पांच लाख की संपत्ति खाक
महलगांव थाना क्षेत्र की चिरह पंचायत अंतर्गत उदा गांव, वार्ड 08 में रविवार को देर रात अचानक आग लगने से आधा दर्जन लोगों के घर व पांच लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गया.
जोकीहाट. महलगांव थाना क्षेत्र की चिरह पंचायत अंतर्गत उदा गांव, वार्ड 08 में रविवार को देर रात अचानक आग लगने से आधा दर्जन लोगों के घर व पांच लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गया. आग की इस घटना में कपड़ा, अनाज, नकदी घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. अगलगी पीड़ितों ने बताया कि हमलोग घर में सो रहे थे. अचानक हल्ला सुनकर जगे तो चारों तरफ से आग फैल गयी थी. आग से किसी तरह परिवार के सभी सदस्यों की जान बचाने में कामयाब रहे. लेकिन घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. करीब पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है. अगलगी पीड़ितों ने महलगांव थाना में आवेदन देकर कहा है कि आग लगने के कारणों का पता नही चला है. इस अगलगी कांड में इब्राहिम पिता स्व नवाब अली, सरवर पिता इब्राहिम, कलीम पिता नवाब अली, मुख्तार पिता कलीम उद्दीन, जहांगीर पिता नजाम, अख्तर पिता कलीम सभी वार्ड संख्या आठ उदा गांव शामिल हैं. चीरह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शाहिद आलम ने घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना दी. उन्होंने सीओ से पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री वितरण की मांग की है. अंचल पदाधिकारी नजमुल हसन ने हल्का कर्मचारी को स्थल जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है. घटना के बाद सभी अग्नि पीड़ित खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं. जनवितरण प्रणाली दुकान में लगी आग पलासी. प्रखंड क्षेत्र की डेहटी दक्षिण पंचायत के ककोड़वा गांव वार्ड 04 स्थित जनवितरण प्रणाली दुकानदार अब्दुल मतीन के गोदाम में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पीड़ित द्वारा पलासी थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि 09 दिसंबर को रात्रि एक बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे जनवितरण प्रणाली दुकान घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया. इसमे 15 से 20 बोरा चावल जल गया. हो-हल्ला करने पर स्थानीय ग्रामीणों ने सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. आग से तीन घर व दो बाइक जले परवाहा. सोमवार की देर रात्रि बेलसरा पंचायत के वार्ड एक दीरा बेलसरा में अगलगी की घटना में तीन घर जलकर खाक हो गया है. घटना में पंकज कुमार यादव का एक घर, संजय कुमार का एक घर व रविंद्र कुमार सिंह का एक घर जला है. पीड़ित पंकज कुमार यादव ने बताया कि इस अगलगी की घटना में मेरा व संजय कुमार का दो बाइक भी जलकर खाक हो गया है. अगलगी में घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा सहित अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया है. पीड़ित पंकज कुमार यादव ने बताया कि इस अगलगी की घटना में लाखों का संपत्ति का नुकसान हुआ है. इधर सीओ प्रियवर्त्त कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है.जांच के बाद सरकारी अनुदान पीड़ित परिवारों को दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है