14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम छुड़ाने गये ग्रामीणों व पुलिस की झड़प में आधा दर्जन घायल

बिजली संकट को लेकर मंगलवार को भरगामा के तीन अलग-अलग जगहों पर उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया

प्रतिनिधि, भरगामा. बिजली संकट को लेकर मंगलवार को भरगामा के तीन अलग-अलग जगहों पर उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान खजुरी जेबीसी नहर के समीप साह टोला के पास एनएच सड़क पर पुलिस व ग्रामीणों में बीच झड़प भी हुई. इसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी व करीब आधा दर्जन पब्लिक के घायल होने की भी सूचना है. घायलों में मुख्य रूप से प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार, थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित अन्य शामिल हैं. इन्हें लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस अनुमंडल अधिकारी मुकेश कुमार साह सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब आठ बजे खजुरी राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर साह टोला के समीप स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली गुल रहने को लेकर सड़क जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. करीब 08 घंटा तक खजुरी में एनएच जाम रहने के चलते इस सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित रही. हालांकि, इस दौरान बीच में दो बार यहां पर सडक जाम टूटा भी, लेकिन बीच-बीच में पुलिस व पब्लिक के बीच में झड़प हो जाने के चलते पुनः ग्रामीण जाम लगा दिया करते थे.

आठ घंटे तक चलता रहा प्रदर्शन, पुलिस छावनी में हुआ तब्दील तब माने उपभोक्ता

खजूरी में जेबीसी नहर के समीप बिजली संकट के सवाल पर स्थानीय उपभोक्ताओं के भारी विरोध का सामना पुलिस को करना पड़ा. यहां करीब 8 घंटा तक अररिया सुपौल स्टेट हाइवे पर यातायात बाधित रही. इस दौरान खजुरी चौक के दोनों तरफ मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम लगने के करीब 3 घंटे बाद लगभग 11 बजे भरगामा के बीडीओ शशि भूषण सुमन, सीओ निरंजन मिश्र, भरगामा के प्रभारी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार, रानीगंज थाना अध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल खजुरी पहुंच कर काफी मशक्कत कर लोगों को समझा-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उपभोक्ता नहीं माने. यहां उपभोक्ताओं का कहना था कि बिजली कंपनी के अधिकारी तकनीकी बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लेते हैं. कहा कि पिछले 15 दिनों से सप्लाई का पूरा सिस्टम डिस्टर्व चल रहा है. इधर करीब 04 बजे स्थानीय बुद्धिजीवियों के हस्तक्षेप के बाद खजूरी में सड़क पर से उपभोक्ताओं ने जाम हटाया.

ब्रेकर हो गया था ब्लास्ट

बिजली विभाग के जेई अनुराग कुमार ने बताया पावर ग्रिड में ब्रेकर ब्लास्ट हो गया था, जिस कारण पूरा भरगामा प्रखंड में बिजली बाधित हुआ था. उन्होंने बताया कि किसी एक क्षेत्र में बिजली बाधित नहीं हुआ था. ब्रेकर के ब्लास्ट कर जाने के चलते संपूर्ण प्रखंड में दो दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई हुई थी.

भरगामा बाजार व गोविंदपुर में भी ग्रामीणों ने किया विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन

इसी तरह भरगामा बाजार में भी स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ सड़क जाम किया. करीब 03 घंटे तक भरगामा बाजार जाम रहा. यहां 03 घंटे तक सड़क जाम रहने के चलते भरगामा महथावा सड़क पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जाम के चलते इस चिल चिलाती धूप में सवारी वाहनों पर बैठे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इसी प्रकार गोविंदपुर में भी मंगलवार को स्थानीय उपभोक्ताओं ने भरगामा जदिया मुख्य सड़क को पैकपार पुला के पास जामकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी उपभोक्ताओं का कहना था कि भरगामा प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन महीने से बिजली का संकट उपभोक्ता झेल रहे हैं. बिजली विभाग से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है. प्रतिदिन घंटों पावर कट रहती है. विगत रविवार व सोमवार की पूरी रात लगभग भरगामा में बिजली गुल रही. ग्रामीण क्षेत्रों में तो प्रतिदिन 10 से 12 घंटे तक पावर कट रहता है. लिहाजा भरगामा प्रखंड के उपभोक्ताओं का गुस्सा आखिर फूट पड़ा. हालांकि, भरगामा बाजार व गोविंदपुर में हुए सड़क जाम को स्थानीय समाजसेवी के हस्तक्षेप के बाद समाप्त कर दिया.

प्रदर्शनकारियों ने की पत्थरबाजी, एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल

भरगामा. बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर के खजूरी साह टोला के पास सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था. सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ शशि भूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार मिश्र, थाना अध्यक्ष मनीष कुमार व पुलिस बल के जवान घटना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. घायल पुलिस कर्मी में प्रशिक्षू डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई दीपक कुमार, एसआई प्रमोद नारायण सिंह,एसआई रामाशीष राम, डीएसपी बाॅडीगार्ड ब्रजेश कुमार,चौकीदार प्रदीप पासवान, चौकीदार राजकुमार चौधरी व अन्य पुलिस घायल हो गये. वहीं चौकीदार प्रदीप कुमार पासवान को ग्रामीण ने लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलते हैं रानीगंज पुलिस अनुमंडल अधिकारी मुकेश कुमार साह सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे घटनास्थल छावनी में तब्दील हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें