मारपीट में आधा दर्जन घायल, दो रेफर
थाना में दिया आवेदन
प्रतिनिधि, नरपतगंज
नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मधुरा पश्चिम वार्ड संख्या 13 में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के बाद लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां इलाज करने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायल में नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड 13 निवासी मो जमशेद आलम पिता मो निजाम व असगरी परवीन सहित अन्य बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मो निजाम व मो मसीउद्दीन के बीच भूमि विवाद को लेकर वर्षो से मामला चल रहा था. इसी मामले को लेकर रविवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगा. जहां देखते ही देखते जमकर हुए मारपीट हो गयी. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास से बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.———-
पंसस प्रतिनिधि की दादी का निधन
कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय पंचायत के पंसस प्रतिनिधि डायमंड वर्मा की 77 वर्षीय दादी का ब्रेन हेमरेज से रविवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया. निधन की खबर सुनते ही पंचायत के लोगों में शोक व्याप्त है. शोक व्यक्त करने वालों में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक सह मुख्य सचेतक भाजपा विजय कुमार मंडल, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख रानी सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार मंडल, सरपंच प्रतिनिधि गणेश मंडल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामवेणी गुप्ता, लोजपा नेता विद्यानंद पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है