अगलगी से आधा दर्जन लोगों के घर जले, लाखों की संपत्ति का नुकसान
महलगांव थाना क्षेत्र की महलगांव पंचायत करहरा गांव वार्ड संख्या 12 में सोमवार की देर रात शाॅर्ट सर्किट से लगी आग में पांच लोगों के घर जल गये.
जोकीहाट. महलगांव थाना क्षेत्र की महलगांव पंचायत करहरा गांव वार्ड संख्या 12 में सोमवार की देर रात शाॅर्ट सर्किट से लगी आग में पांच लोगों के घर जल गये. इस घटना में नकदी, कपड़े, अनाज व कीमती सामान जलकर राख हो गये. पीडितों में शमशाद, आजाद, अमराज, गयास आदि ने बताया कि शमशाद बेटी की शादी के लिए घर में रखे दो लाख 30 हजार रुपये नकद जलकर राख हो गए. इस घटना में करीब आठ लाख रुपये के सामान जलने का अनुमान है. हालांकि ग्रामीणों ने महलगांव थाना पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक पडोस के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. अग्निपीड़ित परिवार छोटे-छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. पीड़ित ने अंचल पदाधिकारी को देकर राहत सामग्री वितरण की मांग की है. सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार अग्नि पीड़ितों को सूचीबद्ध करने में जुटे थे. समाचार लिखे जाने तक कोई भी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी स्थल पर नहीं पहुंचे थे. नप की कुछ सड़कों तक सिमट कर रह गयी साफ-सफाई व्यवस्था. फारबिसगंज. नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था कुछ सड़कों तक सिमट कर रह गयी है. नप क्षेत्र संख्या 19, 20 आदि की स्थिति काफी खराब है. जगह-जगह नाले से निकाले गए कचरा सड़क किनारे जमा है. स्थानीय लोगों का कहना है मेन ड्रेनेज की साफ-सफाई कर नाले का कचरा सड़कों पर फेंक दिया गया है. शहर के हाई स्कूल रोड, छुआ पट्टी, गोडिहाड़ी रोड, प्रोफेसर कालोनी, बंगाली टोला, दरभंगिया टोला, कादरी टोला आदि जगहों पर सड़क किनारे कचरा देखा जा सकता है. वहीं इस संदर्भ मेंं नप के मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा मामले की जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है