18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: अररिया में आधा दर्जन घर जलकर राख, कई मवेशियों की भी झुलसने से मौत

Bihar News: बिहार के अररिया जिले के झमटा वार्ड संख्या तीन में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई. जिसमें आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए. वहीं चार मवेशियों की आग में झुलसने से मौत हो गई.

Bihar News: बिहार के अररिया जिले के झमटा वार्ड संख्या तीन में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई. जिसमें आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए. वहीं चार मवेशियों की आग में झुलसने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में घर में रखे लाखों रुपये के सामान, कपड़े, टीवी, फ्रिज, अनाज और अन्य घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गए.

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

अगलगी की यह घटना इतनी तेज थी कि तेज पछुआ हवा के कारण आग की लपटों ने तेजी से कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस भीषण अगलगी में यूसुफ, जावेद, नौशाद, हन्नान, मन्नान, नौरोज और बाबुल के घर जलकर खाक हो गए. बता दें कि आग पर स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका.

Also Read: भागलपुर में कचरा गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां

स्थानीय लोगों ने की मुआवजे की मांग

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के करीब एक घंटे बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची. तब तक पीड़ित परिवारों की वर्षों की कमाई जलकर राख हो चुकी थी. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें