हल्का कर्मचारियों ने मारपीट के विरोध में किया प्रदर्शन

एक दिवसीय हड़ताल पर रहे हल्का कर्मचारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 6:20 PM

फोटो-4- जोकीहाट अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हल्का कर्मचारी. प्रतिनिधि, जोकीहाट अंचल के चैनपुर मसुरिया व बागनगर मौजा में कार्यरत हल्का कर्मचारी पप्पू कुमार के साथ मंगलवार की शाम अररिया थाना क्षेत्र के गैय्यारी ओवरब्रिज के निकट बाइक पर सवार तीन युवाओं ने कर्मचारी की बाइक रोककर मारपीट, गाली- गलौज की साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. इस घटना से भयभीत हल्का कर्मचारी ने अररिया थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आक्रोशित हल्का कर्मचारियों ने बुधवार को दिन भर हल्का के काम को बंद कर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. दोपहर बाद अंचल कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया व आवेदन घटना को लेकर प्रदर्शन करने वालों में हल्का कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक शंकर राम, प्रवीण कुमार, अमिताभ, शशिकांत ठाकुर , मनोज कुमार, स्मिता कुमारी, राहुल रंजन, राकेश कुमार, शंभुनाथ, रवि कुमार महतो, राजेश कुमार, रामप्रकाश निराला, सचिन कुमार शामिल थे. सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन कर रहे हल्का कर्मचारियों ने अंचलाधिकारी नजमुल हसन के नाम पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. कर्मचारियों का कहना था कि सर्वे कार्य को लेकर हल्का में सौ डेढ़ सौ लोग जमीन संबंधी कार्य को लेकर रोज पहुंच रहे हैं. न बैठने की व्यवस्था व न शौचालय व पेयजल का इंतजाम है. ऊपर से अपने अपने काम को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों का धौंस अलग रहता है. ऐसे में रैयतों का हल्का कर्मचारियों के साथ कटुतापूर्ण व्यवहार बढ़ता जा रहा है. हल्का कर्मचारियों को डर कर काम करना पड़ता है. हल्का में सुरक्षा की व्यवस्था की मांग की है. साथ ही जमाबंदी अवलोकन के लिए एक निश्चित प्रक्रिया तय की जाये. हल्का कर्मचारियों का कहना था कि पप्पू कुमार के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार की घटना इसी समस्याओं का परिणाम है. सीओ नजमुल हसन की अनुपस्थिति में प्रभारी अंचल निरीक्षक शंकर राम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. हल्का में एक दिवसीय हड़ताल के कारण कामकाज ठप रहा. जिससे बिना काम के लोग वापस लौट गये. हल्का कर्मचारी के साथ हुई घटना को लेकर हल्का कर्मचारियों के बीच दहशत व्याप्त है. —————— बैद्यनाथपुर में एसएसबी ने लगाया पशु चिकित्सा शिविर 5. जोगबनी. एसएसबी 56 वीं बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देश पर एच समवाय के बहारी सीमा चौकी दमादीघी के मध्य विद्यालय बैजनाथपुर स्कूल परिसर में सशस्त्र सीमा बल द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निशुल्क पशु-चिकित्सा शिविर लगाया गया. पशु चिकित्सा शिविर में 29 पशुपालक लाभान्वित हुए व 72 पशुओं का मुफ्त इलाज किया गया. शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने 56 वीं बटालियन एसएसबी कैंप को धन्यवाद दिया व कार्यक्रमों में उपस्थित पुश चिकित्सा अधिकारी जीएस पटेल क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया,सीमा चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक एल मंडल व अन्य कार्मिक व स्कूल अध्यापक सोमनाथ व अन्य शिक्षकों ने इस कार्यक्रम की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version