हरीपुर एचडब्ल्यूसी को मिला राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण

सभी क्षेत्रों में बेहतर रहा है एचडब्ल्यूसी का प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:35 PM

हरीपुर राज्यस्तरीय प्रमाणीकरण प्राप्त करने वाला जिले का पहला एचडब्ल्यूसी

राज्यस्तरीय मूल्यांकन में एचडब्ल्यूसी को मिला 89 फीसदी अंक, जल्द होगा केंद्रीय मूल्यांकन

20- प्रतिनिधि, अररियाहरीपुर एचडब्ल्यूसी राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त करने वाला जिले का पहला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बन गया है. राज्यस्तरीय विशेष टीम द्वारा नेशनल क्वालिटी असेस्मेंट स्टैंडर्ड यानी एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर हरीपुर एचडब्ल्यूसी पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के मूल्यांकन के बाद किये गये स्कोरिंग के आधार पर राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण के लिए इसका चयन किया गया है. राज्यस्तरीय प्रमाणपत्र प्राप्त होने के बाद जल्द ही संस्थान द्वारा नेशनल असेस्मेंट के लिये आवेदन किया जायेगा. केंद्रीय टीम द्वारा मूल्यांकन में बेहतर अंक हासिल करने के बाद हरीपुर एचडब्ल्यूसी को एनक्वास प्रमाणीकृत चिकित्सा संस्थान का दर्जा हासिल हो जायेगा. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि एनक्वास प्रमाणीकरण प्रक्रिया के तहत बीते 19 नवंबर को राज्यस्तरीय टीम द्वारा हरीपुर एचडब्ल्यूसी का असेस्मेंट किया गया था. असेस्मेंट में हरीपुर एचडब्ल्यूसी को 89 फीसदी अंक हासिल किया है. जांच टीम द्वारा 08 कंसर्न एरिया क्वालिटी मैनेजमेंट, पेसेंट इनपुट, सपोर्ट सिस्टम, क्नीनिकल सर्विसेस, इंफेक्शन कंट्रोल, प्रिगनेंसी एंड चाइल्ड बर्थ केयर कम्यूनिकेबल डिजीज सहित अन्य सुविधाओं की जांच करते हुए स्वास्थ्य संस्थान में बिजली, पानी, पेयजल, पेंसेंट वेटिंग एरिया का गहनता पूर्वक अवलोकन किया था. इसके अधार पर टीम द्वारा किये गये स्कोरिंग के आधार पर राज्यस्तरीय प्रमाणीकरण के लिये हरीपुर एचडब्ल्यूसी का चयन किया गया है.

सभी क्षेत्रों में बेहतर रहा है एचडब्ल्यूसी का प्रदर्शन

डीसीक्यूए डॉ मधुबाला ने बताया कि हरीपुर एचडब्ल्यूसी को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण हासिल होना स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में शुमार है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एनक्वास प्रमाणीकरण को लेकर 08 कंसर्न एरिया में हरीपुर एचडब्ल्यूसी को सर्विस प्रोविजन में 96 फीसदी, पेसेंट राइट में 95 फीसदी, इनपुट में 87 फीसदी, सपोर्ट सर्विस में 81 फीसदी, क्लिनिकल सर्विस में 87, इंफेक्शन कंट्रोल 100 फीसदी, क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम में 97 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है. इस तरह मूल्यांकन में हरीपुर एचडब्ल्यूसी को कुल 89 फीसदी अंक प्राप्त किया है.

राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण विभाग की बड़ी उपलब्धि

हरीपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त होने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लिये यह एक बड़ी उपलब्धि है. इसके लिये फारबिसगंज पीएचसी के प्रभारी डॉ राजीव बसाक, बीएचएम मो सईदुजम्मा, हरीपुर एचडब्ल्यूसी की एमओ डॉ स्वेता, सीएचओ सीताराम बेरवा सहित एचडब्ल्यूसी में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सहयोगी संस्था यूनिसेफ व पिरामल स्वास्थ्य के जिलास्तरीय टीम बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि इसी लगन व मेहनत के दम पर जिले के अन्य संस्थानों को एनक्वास के निर्धारित मानकों के अनुरूप तैयार करने की कवायद जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version