30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से झील में तब्दील हुआ हत्ता चौक

आवामन में हो रही परेशानी

फोटो-5-हत्ता चौक पर जल-जमाव.

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

कुर्साकांटा-अररिया मार्ग पर हत्ता चौक मुख्य सड़क महीनों से गड्ढे में तब्दील सड़क जहां बेहतर सड़क देने की बात की पोल खोलती नजर आती है. वहीं गड्ढे में तब्दील सड़क पर लगातार हो रही बारिश से झील का शक्ल ले लिया है. जिससे वाहन चालकों को यह भी पता नहीं चलता कि सड़क कहां है गड्ढा कहां है. जिससे आए दिन यात्रियों से भरा ऑटो हो या फिर सीटी रिक्शा या फिर बाइक सवार आए दिन दुर्घटना का शिकार भी होते रहे हैं. गड्ढे में तब्दील सड़क से परेशान लोगों में विजय झा, अधिवक्ता सुशील झा, राजीव कुमार ठाकुर, मो जमीलुर्रहमान, बुद्धिनाथ झा, पंसस शिवनारायण यादव, अरविंद यादव, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विद्यानंद पासवान, सरपंच प्रतिनिधि गणेश मंडल, केडी झा सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी से हत्ता चौक स्थित गड्ढे में तब्दील मुख्य सड़क की मरम्मत अविलंब शुरू करने की मांग की है.

झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले, धान फसल में लौटी रौनक

फोटो-6-बारिश के बाद हरा भरा धान का फसल.कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार से झमाझम बारिश से जहां सूखे पड़े धान के खेत में हरियाली वापस लौट आयी है. इसके साथ ही किसानों के चेहरे पर बारिश के अभाव में सूख रहे धान फसल को लेकर छाई मायूसी दूर हो गयी है. किसान अपने धान फसल में आई हरियाली से फूले नहीं समा रहे. किसानों ने बताया कि बारिश के अभाव में धान फसल जहां सुख रहा था. वहीं खेत में आई दरारें धान फसल को प्रभावित करने को आमादा थी. लेकिन देखते ही देखते मौसम ने करवट ली जिससे धान फसल में रौनक लौट आई है. किसानों ने बताया कि बारिश नहीं होने पर किसानों को बोरिंग या पंप से सिंचाई करना पड़ता, जो कि न केवल अधिक खर्च होती वरन सिंचाई की सुविधा भी सभी खेतों में उपलब्ध नहीं होने के कारण धान फसल की सिंचाई नहीं हो पाती. जिससे धान के पैदावार में भी प्रभाव पड़ता. लेकिन झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे पर रौनक वापस लौट आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें