ट्रक व ऑटो में आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

अररिया-जोकीहाट मुख्य मार्ग के बैरगाछी पेट्रोल पंप से पूरब पैक्स गोदाम के सामने फोर लाइन सड़क पर ट्रक व ऑटो में आमने-सामने जोरदार टक्कर से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 7:06 PM

बैरगाछी चौक पर आक्रोशित लोगों ने किया तीन घंटा सड़क जाम फोटो-13- आक्रोशित लोगों को समझाते मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष. प्रतिनिधि, ताराबाड़ी अररिया-जोकीहाट मुख्य मार्ग के बैरगाछी पेट्रोल पंप से पूरब पैक्स गोदाम के सामने फोर लाइन सड़क पर ट्रक व ऑटो में आमने-सामने जोरदार टक्कर से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. तीन लोग घायल हो गये. घायलों को लेकर सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. जानकारी अनुसार, मंगलवार की सुबह अररिया बस्ती पंचायत अंतर्गत वार्ड 7 थाना के पीछे स्व दसरू खान के 65 वर्षीय पुत्र मो फखरुद्दीन अपने पुत्र 20 वर्षीय आशिक खान के साथ मदरसा इस्लामिया बैरगाछी के चंदा वसूली के लिए ग्रामीण क्षेत्र जा रहा था. सलायगढ़ कनैन से एक ऑटो रिजर्व किया. ऑटो दूसरी दिशा से अररिया की ओर जा रही थी. वहीं अपनी दिशा में अररिया से आ रही ट्रक ने पेट्रोल पंप से पूरब पैक्स गोदाम के सामने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही फखरुद्दीन की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया. वहीं घायल ऑटो चालक फटकन व चालक का पुत्र मिट्ठू कनैन मदनपुर निवासी व फखरुद्दीन का पुत्र आशिक खान का इलाज पूर्णिया में जारी है. घटना को लेकर अररिया जोकीहाट मुख्य मार्ग के बैरगाछी चौक पर करीब तीन घंटा सड़क जाम कर यातायात अवरूद्ध किया गया. वहीं बैरगाछी थानाध्यक्ष कुमारी जूली, मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष शाद अहमद बबलू , प्रमुख हाजी अब्दुल हन्नान आदि ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बूझकर यातायात चालू करवाया. फखरूद्दीन के शव को बैरगाछी थाना पुलिस ने कब्जा में लेकर कागजी खानापूर्ति के बाद अररिया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया. वहीं मृतक फखरूद्दीन की पत्नी जुलेखा खातुन व छह पुत्र व दो पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version