आदर्श मवि बाजार की प्रधानाध्यापिका निलंबित
प्रधानाध्यापक पर शिक्षक व छात्रों ने लगाये कई आरोप
प्रतिनिधि, अररियाआदर्श मध्य विद्यालय बाजार की प्रधानाध्यापिका रामपरी देवी को कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता व उच्चाधिकारी के आदेश के अवहेलना के आरोप में शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने निलंबित कर दिया है. इस संबंध में डीपीओ स्थापना ने कार्यालय आदेश निर्गत कर कहा है कि 12 दिसंबर को आदर्श मध्य विद्यालय बाजार का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापिका रामपरी देवी पर आरोप लगाया कि वे हमेशा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करती हैं. मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करती हैं. विद्यालय संचालन में अकर्मण्यता के विरुद्ध शिकायत व शिक्षक परिवार व्हाट्सएप ग्रुप में अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर ऑडियो क्लिप वायरल करने का भी उनपर आरोप है. डीपीओ स्थापना के निर्गत पत्र में कहा गया है कि पूर्व में भी छात्र-छात्राओं ने उनके साथ गली-गलौज करने व अभद्र व्यवहार करने की शिकायत डीएम से की गयी थी. यह भी आरोप है कि एचएम द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं को अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत मुकदमा करने की धमकी देना, कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता, हठधर्मिता व उच्चाधिकारी के आदेश के अवहेलना, सरकारी नियमों का उल्लंघन करने के लिए जिम्मेदार मानते हुए बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के सुसंगत धाराओं के अधीन तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापिका रामपरी देवी को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र रानीगंज निर्धारित किया गया है.
———मोहिनी देवी के छात्रों काे शैक्षणिक परिभ्रमण पर भेजा
10-प्रतिनिधि, अररिया एक दिवसीय शैक्षणिक सह आध्यात्मिक परिभ्रमण के तहत गुरुवार को मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के छात्रावास के वर्ग दशम के 40 छात्रों के साथ प्रशासक अभिनंदन नौटियाल, शिक्षक मृणाल प्रधान, राकेश सिंह आदि को बेलुरमठ (कोलकाता) के लिए भेजा गया. इस शैक्षिक व आध्यात्मिक परिभ्रमण में जा रहे बच्चों को विद्यालय के निदेशक संजय प्रधान व प्राचार्य राजेश रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह शैक्षिक परिभ्रमण कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से चलते आ रहा है. इससे बच्चों के मानसिक व शैक्षणिक विकास में सहायक भी होता है. बच्चे बेलूर मठ के अलावा दक्षिणेश्वर कली मंदिर, विज्ञान भवन, विक्टोरिया मेमोरियल आदि स्थानों का भी भ्रमण करेंगे. विद्यालय के निदेशक डॉ संजय प्रधान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों में नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा का विकास होता है. आगामी दिनों में नये साल में छोटे बच्चों को भी परिभ्रमण कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है