स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कई लोगों का हुआ इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 10:19 PM

बथनाहा. 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा द्वारा मध्य विद्यालय कोल्हुआ में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर व ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित 56 वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने स्थलीय सीमा मित्र व समस्त ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल अपने मूल ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के तहत भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा व बंधुत्व की भावना से सभी की सेवा के लिए सदैव तत्पर है. बैठक में कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम द्वारा ग्रामीणों से अपील किया गया कि सीमाओं पर होने वाले किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की सूचना निर्भीक होकर एसएसबी से साझा करें. जिससे कि समय रहते होने वाली किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम किया जा सके. साइबर क्राइम के तहत होने वाले विभिन्न फ्रॉड के बारे में स्थानीय ग्रामीणों को उनके द्वारा जागरूक किया गया. बताया गया कि किसी भी तरह की कोई भी साइबर फ्रॉड होने पर अविलंब अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दें व सतर्क रहें. अपनी गोपनीय जानकारी जैसे जन्म तिथि, ओटीपी, सीवीवी इत्यादि किसी के साथ साझा ना करें. उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल का संयुक्त अस्पताल 56 वीं वाहिनी का अस्पताल बथनाहा में स्थित है. जहां जरूरत पड़ने पर आप अपने चिकित्सा के लिए निःशुल्क परामर्श व दवा की उपलब्धता के आधार पर मुफ्त दवाई भी ले सकते हैं. इस कार्यक्रम की स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों व ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गयी. इस अवसर पर एच कंपनी कुशवाहा के कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार गुप्ता, निरीक्षक प्रवीण प्रभाकर शंकर मंडल, राजेंद्र गिरी, मोहन यादव, राजू यादव, निरीक्षक फार्मासिस्ट निहार रंजन पांडा स्थानीय ग्रामीण व एसएसबी कार्मिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version