चिरवाहा-रेहिका में बनेगा स्वास्थ्य केंद्र

आज होगा शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 7:13 PM

चमकी बुखार से पांच बच्चों की हो गयी थी मौत मौतफोटो-12- चिरवाहा रेहिका ग्राम. प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज प्रखंड मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चिरवाहा-रेहिका गांव में बीते दो सितंबर से 10 सितंबर के बीच चमकी बुखार के कारण पांच बच्चों की मौत हो गयी थी. 24 घंटे में लगातार तीन बच्चों की मौत हो गयी थी. इसके बाद इस महादलित बस्ती के लोग भय के साए में जीने को विवश थे. इस महादलित बस्ती में उपस्वास्थ्य केंद्र का नहीं होने से लोगों को प्राथमिक उपचार में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. इस घटना के बाद लोग उपस्वास्थ्य केंद्र की मांग कर रहे थे. लोगों की समस्याओं को देखते हुए प्रशासन ने चिरवाहा रेहिका में एक उपस्वास्थ्य केंद्र की मंजूरी दी है. इस उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण लगभग 46 लाख रुपये की लागत से जिला परिषद मद से होना है. मंगलवार को चिरवाहा रेहिका में उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया जायेगा. यह जानकारी जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य अमन राज ने पत्रकारों को दी है. इस महादलित बस्ती में उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाने को लेकर राजद के विधानसभा प्रत्याशी अविनाश मंगलम, जिला परिषद सदस्य अमन राज, मुखिया विनोद मेहता, सरपंच जयप्रकाश यादव, उपमुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार आदि ने प्रशासन से अविलंब उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाने की मांग की थी. उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होने की जानकारी मिलने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version