21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीकाकरण कॉर्नर का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

टीकाकरण के प्रति लोग होंगे जागरूक, सुगमता पूर्वक उपलब्ध होंगी सुविधाएं

सभी प्रखंड के दो हेल्थ वेलनेस सेंटर पर बनाया गया है टीकाकरण कॉर्नर

33-प्रतिनिधि, अररिया

जिले में नियमित टीकाकरण अभियान को सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सभी प्रखंडों के चिन्हित दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर टीकाकरण कॉर्नर बनाने की कवायद की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के चिह्नित 13 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर बने टीकाकरण कॉनर का वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. इसे लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिमराहा में आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां जिले के वरीय स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से सीधे जुड़े. प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर संबंधित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को आकर्षक अंदाज में सजाया गया था. संबंधित आशा कर्मियों के माध्यम से चिह्नित लाभुकों को इस दौरान टीकाकरण के लाभ से आच्छादित किया गया.

नियमित टीकाकरण अभियान होगा मजबूत

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी. टीकाकरण कॉर्नर के माध्यम से नियमित टीकाकरण अभियान में शामिल शामिल सभी जरूरी टीकों से गर्भवती महिलाएं व 0 से पांच साल तक के बच्चों को आच्छादित किया जायेगा. इससे ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण कवरेज को बढ़ावा मिलेगा.

बच्चों को समय पर लगवाएं टीका

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोइज ने बताया कि टीकाकरण की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी व व्यापक बनाने को लेकर विभिन्न स्तरों पर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण से न केवल बच्चों को घातक बीमारियों से बचाया जा सकता है. बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए भी यह बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि बच्चों को समय पर सभी टीका का डोज लगाना जरूरी है. उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों सही समय पर टीका का सभी डोज लगाने की अपील की. मौके पर फारबिसगंज पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव बसाक, डीपीएम संतोष कुमार, डीएमएनइ पंकज कुमार झा, डब्ल्यूएचओ के आरआरटी डॉ जुनैद शफात, एसएमसी यूनिसेफ आदित्य कुमार, यूएनडीपी के वीसीसीएम शकील आजम, मजहर आलम, स्टाफ नर्स दिलखुश सहित संबंधित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें