Loading election data...

स्वास्थ्य मंत्री ने वेलनेस सेंटर पर बने टीकाकरण कॉर्नर का किया उद्घाटन

टीकाकरण के प्रति लोग होंगे जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 7:06 PM

सभी प्रखंड के दो हेल्थ वेलनेस सेंटर पर बनाया गया है टीकाकरण कॉर्नरटीकाकरण के प्रति लोग होंगे जागरूक, सुगमता पूर्वक उपलब्ध होंगी सुविधाएं फोटो- 16- कार्यक्रम में उपस्थित सिविल सर्जन व अन्य. प्रतिनिधि, अररियाजिले में नियमित टीकाकरण अभियान को सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सभी प्रखंड के चिन्हित दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर बनाये गये हैं. रविवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सामूहिक रूप से इस टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन किया. राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी चिन्हित संस्थानों पर विशेष इंतजाम किये गये थे. जहां उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से सीधे जुड़े. प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य केंद्रों को आकर्षक अंदाज में सजाया गया था. संबंधित आशा कर्मियों के माध्यम से चिन्हित लाभुकों को इस दौरान टीकाकरण के लाभ से आच्छादित किया गया. टीकाकरण कॉर्नर के उद्घाटन को लेकर अररिया पीएचसी अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बांसबाड़ी पर आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीआईओ डॉ मोइज, एमओआईसी अररिया पंकज कुमार निराला, यूनिसेफ के एसएमसी आदित्य कुमार, यूएनडीपी के वीसीसीएम शकील आजम, बीएचएम खतीब अहमद, बीसीएम डोली सिंह स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

नियमित टीकाकरण अभियान को मिलेगी मजबूती

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि नियमित टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने व सुगमता पूर्वक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंड के चिह्नित दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर विकसित किया गया है. जहां टीकाकरण की सुविधा सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध होगी. टीकाकरण कॉर्नर के माध्यम से नियमित टीकाकरण अभियान में शामिल शामिल सभी जरूरी टीकों से गर्भवती महिलाएं व 0 से 05 साल तक के बच्चों को आच्छादित किया जायेगा. इससे ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण कवरेज को बढ़ावा मिलेगा. अपने परिवार व बच्चों के टीकाकरण में इन केंद्रों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की उन्होंने लोगों से की.

टीकाकरण कॉर्नर सभी जरूरी सुविधाएं है उपलब्ध

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोइज ने कहा कि प्रथम चरण में सभी प्रखंड में दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को चिह्नित कर वहां टीकाकरण कॉर्नर विकसित किया गया है. चिह्नित सभी वेलनेस सेंटरों पर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी. चिन्हित सभी टीकाकरण कॉर्नर पर सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं. ताकि टीकाकरण का कार्य सुचारू व प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके.

इन वेलनेस सेंटर पर बनाये गये हैं टीकाकरण कॉर्नर

टीकाकरण कॉर्नर के निर्माण को लेकर सभी प्रखंड के दो एचडब्ल्यूसी को चिन्हित किया गया है. इसके तहत अररिया प्रखंड में बांसबाड़ी व मुरबल्ला एचडब्ल्यूसी, फारबिसगंज में हरीपुर व खैरखां, जोकीहाट में चोकता व केसर्रा, भरगामा में एपीएचसी बीरनगर, कुर्साकांटा में हलधरा व सोनापुर, नरपतगंज में बसमतिया व पिठौरा, पलासी में कुजरी व पकरी, रानीगंज में कमलपुर व परसाहाट, सिकटी में खोरागाछ व सालगोडी एचडब्ल्यूसी को चिह्नित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version