स्वास्थ्य कर्मी गये अनिश्चतकालीन हड़ताल पर

सरकार पर लगाया छल करने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:56 PM

पलासी. बिहार चिकित्सा व जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर पीएचसी पलासी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत कर्मी अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये. गुरुवार को सभी कर्मियों ने पीएचसी गेट पर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए एक आवेदन प्रभारी चिकित्सक डॉ जहांगीर आलम को दिया. इस अवसर पर मौजूद प्रदर्शन कर रहें कर्मियों ने बताया कि सरकार हम लोगों के साथ छल कर रही है. समान कार्य करने के बावजूद हम लोगों को समान वेतन व राज्य कर्मी का दर्जा नही दिया जा रहा हैं. उन लोगों ने कहा कि उन लोगों की मुख्य मांगो में समान काम के बदले समान वेतन मिले, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर बहाल कर्मियों को बिना शर्त राज्य का दर्जा दिया जाये, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत सभी कर्मियों पर अशोक चौधरी की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओं का लाभ मिले आदि मांगे शामिल हैं. इसके अलावा अन्य पांच मांगे शामिल हैं. इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी पूनम कुमारी, सबनी हसदा, पूजा कुमारी, स्नेहलता कुमारी, रीमा कुमारी आदि मौजूद थे.

एएनएम, जीएनएम, सीएचओ ने किया प्रदर्शन

परवाहा. रानीगंज रेफरल अस्पताल के प्रांगण में बकाया भुगतान, सामान काम के बदले समान वेतन, स्थायी सेवा बहाल करने के मांग को लेकर बिहार एएनएम, सीएचओ संघ के बैनर तले एएनएम, सीएचओ, जीएनएम कर्मियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुये सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. प्रदर्शनकारियों ने सभी मांगे पूरी नहीं होने तक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहने की बातें कहीं. प्रदर्शन में इंद्रप्रकाश, लखन सिंह, हरीश गोयल, राजवीर मीणा, मधु कुमारी, अंजली कुमारी, प्रमिला कुमारी सहित दर्जनों सावस्थ कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version