योग के बिना निरोग जीवन की कल्पना नहीं

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भैया-बहनों ने किया योग

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 7:34 PM

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भैया-बहनों ने किया योग जोकीहाट. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के गिरजानंद सरयू सरस्वती शिशु मंदिर जहानपुर में शुक्रवार को विशेष योग शिविर का आयोजन विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से किया गया. अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज से सेवानिवृत्त शिक्षक महिनारायण झा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ व निरोग जीवन के लिए योग को जीवनशैली में अपनाना आवश्यक है. योग के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना व्यर्थ है. मनुष्य अपने स्वास्थ्य के प्रति सजगतापूर्वक प्रतिदिन योग करे तो वह लंबी आयु के स्वामी होंगे. उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने वाले व्यक्ति हीं असली अमीर हैं. विश्व को स्वस्थ जीवन शैली का मार्गदर्शन करते हुए भारत ने योग दर्शन दिये हैं. भारतीय योग दर्शन को आज पूरा विश्व अपना रहा है. सचिव नरेंद्र कुमार झा, संरक्षक बुद्धिनाथ झा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा, प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार ने भी योग दर्शन को अपनाने पर बल दिया. इससे पहले दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन समिति के सदस्यों ने किया. —————– नेहरू युवा केंद्र ने योग दिवस पर दियारी में किया कार्यक्रम आयोजित फोटो-5- योगा कार्यक्रम में शामिल लोग. प्रतिनिधि अररिया नेहरू युवा केंद्र अररिया द्वारा स्थानीय मजगामा दियारी में हनुमान मंदिर के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें योगा ट्रेनर के रूप में लवली कुमारी व गौरव कुमार उपस्थित थे, लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सह सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार मंडल ने कहा कि योग का जिक्र वैदिक पुराण में भी है. योग हमें सिर्फ योग दिवस पर नहीं प्रत्येक दिन करना चाहिए. करें योग रहें निरोग. उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांव में निवास करती है मुख्य रूप से इस योग कार्यक्रम में सभी किसान भाई,माता बहन और भाइयों उपस्थित थे। उन्होंने कहा योग का उत्पत्ति मानिए तो भारत से ही शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि विश्व को भारत ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सही राह दिखाने का काम किया है. योग दिवस के कार्यक्रम में उप सरपंच अवधेश मंडल वार्ड सदस्य सदानंद मंडल ,गुड़िया कुमारी ,कोमल कुमारी, प्रीतम कुमार दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. —————————————— योग सिर्फ व्यायाम नहीं, एक साधना है एसएसबी बथनाहा के पदाधिकारियों व जवानों ने किया योग फोटो-4-योगा करते एसएसबी अधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, बथनाहा 56 वीं वाहिनी के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्त बीओपी स्तर तक विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वाहिनी मुख्यालय बथनाहा में 56 वीं वाहिनी द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में रानीगंज के योग प्रशिक्षक नंदकिशोर ठाकुर व वाहिनी के योग प्रशिक्षक मुख्य आरक्षी राजेंद्र पवार द्वारा कॉमन योगा प्रोटोकॉल 2024 के आधार पर योग अभ्यास कराया गया. कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों के लिए योग ब्रेक के दौरान किए जाने वाले आसन, प्राणायाम, मेडिटेशन के बारे में भी बताया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जोश व उत्साह पूर्वक सशस्त्र सीमा बल के शीर्षक गीत से किया गया. वहीं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर उपस्थित कार्यवाहक कमांडेंट कस्तुरी लाल द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर उपस्थित सर्वजनों को उनके परिवारजन सहित हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने योग के विशेष महत्त्व को बताते हुए कहा कि योग केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है अपितु एक साधना है जिसके माध्यम से स्वस्थ व सुखमय जीवन की प्राप्ति होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version