22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोगबनी तक रेल परिचालन शुरू होने से यात्रियों ने ली राहत की सांस

यात्रियों ने ली राहत की सांस

फोटो-29- फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से जोगबनी के लिए प्रस्थान करती ट्रेन. प्रतिनिधि, फारबिसगंज भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित जोगबनी रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रेक पर शनिवार की रात पानी आ जाने के बाद ट्रेन का परिचालन बंद होने से परेशान रेल यात्रियों को रविवार को तब राहत मिली जब ट्रेक से पानी घटने के बाद पुनः रेल रेल परिचालन पुनः शुरू हो गया. जानकारी के मुताबिक विगत तीन दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण शनिवार को जोगबनी रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रेक पर पानी आ जाने के कारण कटिहार से जोगबनी जाने वाली कटिहार जाने वाली व डेमू यात्री ट्रेन संख्या 07557,07558,07553 व 07545 को और आनंद विहार दिल्ली से जोगबनी जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12488 को फारबिसगंज तक ही आयी और फारबिसगंज से फारबिसगंज से ही लौटी.बताया जाता है कि इसी बीच जोगबनी में रेलवे ट्रेक से पानी समाप्त हो जाने के बाद पुनः जोगबनी तक ट्रेन परिचालन शुरू हुई और रविवार को ही कटिहार से जोगबनी जाने वाली डेमू यात्री ट्रेन संख्या 07545 और दानापुर – जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13212 जोगबनी तक उक्त ट्रेन गयी.जोगबनी तक ट्रेन सेवा प्रारंभ हो जाने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है. ————- जिप अध्यक्ष पप्पू ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा फोटो-30- प्रभावितों से मिलते जिप अध्यक्ष. प्रतिनिधि, अररिया जिले में लगातार बारिश के कारण आये बाढ़ का जायजा लेने रविवार को जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू जिला ने विभिन्न इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. बाढ़ पीड़ितों की समस्या से रुबरू हुए. रविवार को जिले के अररिया, पलासी, कुर्साकांटा, सिकटी व जोकीहाट के विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया. जिला परिषद अध्यक्ष पप्पू ने अररिया प्रखंड के मदनपुर पश्चिम व पूर्वी पंचायत, पोखरिया, बेलवा व नगर के कई वार्ड के अलावा पलासी के पिपरा बिजवार, देहटी, सिकटी के कई गांवों का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को हर मुमकिन सहयोग का भरोसा दिलाया. जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम ने बताया कि लगातार चार दिनों तक मूसलाधार बारिश के कारण जिला की तमाम नदियां उफान पर थी. जिस कारण निचले इलाके में तेजी से बाढ़ का पानी फैल गया. कई जगहों पर धान की फसल को नुकसान हुआ. इसको लेकर भी उन्होंने जिला प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की है. फिलहाल नदी का जल स्तर तेजी से घटने के कारण कुछ राहत है. इस मौके पर शाहनवाज मुन्ना, सरपंच मुजाहिद आलम व कई अन्य जन प्रतिनिधि के अलावा लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें