12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदियों के जलस्तर में वृद्धि से दहशत में लोग

नदियों के जलस्तर में वृद्धि से दहशत में लोग

अररिया: दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जल ग्रहण क्षेत्रों में पानी भर जाने के कारण सिकटी प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली नदियों में जल स्तर में काफी वृद्धि होने के कारण निचले क्षेत्रों में पानी फैलने लगा है. इसके साथ ही तटबंधों पर पानी का दबाव बढ़ गया है. जल स्तर में वृद्धि की यही रफ्तार रही तो नदियों के किनारे बसे गांव में खेतो में पानी भर जायेगा.

इधर मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी अनुसार अति से अत्यधिक वर्षा की चेतावनी से लोग पहले से ही भयभीत हैं. दूसरे दो दिनों से हो रही वर्षा लोगों की परेशानी बढ़ाने के लिए काफी है. हालांकि तटबंधों पर ग्रामीणों की पहरेदारी लगातार हो रही है ताकि बांध में किसी भी तरह से पानी के दवाब का ज्यादा असर ना हो. इधर सैदाबाद, कालू चौक व बांसबाड़ी ताहिर टोला में ग्रामीण की सतर्कता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तटबंध पर पर्याप्त रोशनी व लोगों के तंबू लगा कर पहरेदारी कर रहे हैं. इधर पानी इस रफ्तार से बढ़ता रहा तो लोगों को अपना घर बार छोड़कर सुरक्षित ठिकाने तलाश करने लगे हैं. वहीं प्रखंड के पश्चिमी भाग से बहने वाली बकरा नदी का कहर जारी है. जिसमें दर्जनों जगहों पर कटाव शुरू हो गया है. जिससे लोग विस्थापन की तैयारी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें