अगले 48 घंटे प्रदेश संख्या एक व दो में होगी भारी बारिश, 56 में से खोले गये 37 फाटक
अगले 48 घंटे प्रदेश संख्या एक व दो में होगी भारी बारिश, 56 में से खोले गये 37 फाटक
अररिया: जोगबनी में सप्तकोशी नदी में खतरे के निशान से ऊपर पानी बहने के बाद कोसी बेराज कंट्रोल रूम के द्वारा नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधानी पूर्वक रहने का आग्रह किया गया है. शनिवार को कंट्रोल रूम द्वारा सार्वजनिक किये गये बुलेटिन में कहा गया है की प्रदेश संख्या एक व दो में अगले 48 घंटे भारी बारिश होने का अनुमान है.
अगर भारी बारिश होती है तो नदी का बहाव खतरे के निशान के अत्यधिक ऊपर चला जायेगा. जो की तटीय इलाकों के लिए खतरे की घंटी है. कोसी नदी में खतरे का निशान इन मॉनसून में सबसे अधिक मापी गयी है. पहाड़ी व तराई क्षेत्र में निरंतर हो रहे बारिश से सप्तकोशी नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है. नदी का बहाव शनिवार को 10 बजे तक 02 लाख 75 हजार 715 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड डिस्चार्ज किया जा रहा है. कोसी नदी में पानी का बहाव बढ़ने के कारण 56 में से 37 फाटक को खोल दिया गया है. शुक्रवार की रात को कोसी बेराज में लगे खतरे का अलार्म बज उठा था व निरंतर रूप से हो रहे बारिश से तराई क्षेत्र में सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.