सिमराहा. अररिया-फरबिसगंज के बीच सिमराहा थाना क्षेत्र के बरदाहा लाइन चौक के समीप फोरलेन पर शनिवार को अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में रौशन कुमार की मौत हो गयी. मृतक जवान मुजफ्फरपुर जिले के धुबोली सूबे थाना गाय घाट का निवासी कैलाश सहनी का पुत्र था. घटना के संबंध में जिला प्रशासन अररिया द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 के क्रम में हुए सड़क दुर्घटना में रौशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके उपरांत उन्हें सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि मृतक गृहरक्षक को फारबिसगंज विधान सभा के मतदान भवन कन्या प्राथमिक विद्यालय डोरिया सोनापुर में चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था. रौशन कुमार गृहरक्षक सैन्य संख्या 233244 मुजफ्फरपुर में पदस्थापित थे. घटना को लेकर जिलाधिकारी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता देने की बात कही है.
आपसी विवाद में मारपीट
पलासी.
थाना क्षेत्र के डेहटी गांव की रसीदा खातून ने आपसी विवाद में मारपीट, छिनताई के साथ दरवाजे पर रखे जेसीबी मशीन को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है. पलासी थाना में 04 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें समसु जमा, बीवी सिरत जहां, जमशेद हैदर, मो ताहा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध
पलासी.
थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती को गांव के एक युवक ने प्रेम प्रसंग में फंसा कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संंबंध बनाकर गर्भवती कर दिया. मामले को लेकर पीड़िता ने पलासी थाना में युवक सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मो रहबड बीबी बेचनी, मो अजीम, अमरिसा को नामजद अभियुक्त बनाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है