.होमगार्ड जवान की दुर्घटना में मौत

चुनाव कराने आये थे अररिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:16 PM

अररिया. अररिया-फारबिसगंज मार्ग के बरदाहा लाइन चौक समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चुनाव ड्यूटी में आये होमगार्ड जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची सिमराहा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक होमगार्ड जवान के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद पुलिस द्वारा मृतक होमगार्ड जवान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मिली जानकारी अनुसार कुर्साकांटा प्रखंड के रहटमीना पंचायत सरकार भवन में आवासित होमगार्ड मुजफ्फरपुर जिले के धबोली गाय घाट निवासी कैलाश सहनी के 33 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार सैन्य संख्या 233244 की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण मौत हो गयी. मृतक होमगार्ड जवान रौशन कुमार मुजफ्फरपुर जिला में पदस्थापित थे. पुलिस केंद्र अररिया में दिवंगत जवान को पोस्टमार्टम कराने के बाद शोक सलामी दी गयी है. दिवंगत रौशन कुमार के परिजनों को जिला प्रशासन ने हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास का आश्वासन दिया है. पुलिस प्रशासन ने मृतक जवान को श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके बाद उनके परिजनों को शव के अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version