जेनिथ पब्लिक स्कूल में चल रहे स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर के प्रथम व द्वितीय सोपान का हुआ समापन फोटो-11- बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान. प्रतिनिधि, जोगबनी बिहार राज्य भारत स्काउट- गाइड जिला अररिया के तत्वावधान में डीइओ सह अध्यक्ष भारत स्काउट- गाइड अररिया के निर्देशानुसार 18 से 23 नवंबर 2024 तक जेनिथ पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड प्रवेश, प्रथम सोपान व द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया. भारत स्काउट- गाइड अररिया के उपसभापति सह विद्यालय के प्राचार्या कविता खान व निदेशक खुर्शीद खान के द्वारा स्काउट गाइड का झंडा फहराकर व स्काउट गाइड प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया. तत्पश्चात स्काउट मास्टर शाहिद आलम व राज्य पुरस्कार स्काउट मो सबदुल के द्वारा अतिथियों को संस्था का स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया. वहीं प्रवेश के बच्चों को दीक्षा संस्कार के अंतर्गत शपथ ग्रहण के बाद स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया. बच्चों के बीच शारीरिक प्रदर्शन, पिरामिड प्रदर्शन, मार्च पास्ट व खेल प्रतियोगिताएं करवाई गयी. शिविर के पांचवें दिन आयोजित टेंट पीचिंग व कुकिंग के कार्यक्रम में सफलता प्राप्त करने वाले टीम को व समापन समारोह के कार्यक्रम में सफलता प्राप्त करने वाले सदस्यों को जिला संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रवेश, प्रथम सोपान व द्वितीय सोपान सफलतापूर्वक पूरा करने पर जिला संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र देकर उनका पदोन्नति किया गया. ——— तीन वारंटी गिरफ्तार फोटो-10- पुलिस गिरफ्त में वारंटी. परवाहा. रानीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से तीन कुर्की वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. कुर्की वारंटी अभियुक्त में ठेकपुरा निवासी शंकर मल्लिक पिता दरोगी मल्लिक ,रानीगंज गोस्वामी टोला निवासी गोविंद गोस्वामी पिता बजरंग गोस्वामी व रानीगंज नगर पंचायत पुरानी हाट निवासी मुकेश कुमार गुप्ता पिता सुरेश प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजने की बात थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है