27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पनार नदी पर पुल बनने की जगी आस

पुल बन जाने से लोगों को होगी सहूलियत

:9 a- फारबिसगंज. एनएच 27 पर मानिकपुर से लहसुनगंज होते हुए खवासपुर रमैय तक जाने वाली सड़क मार्ग पर पनार नदी पर पुल बनने की उम्मीद जग गयी है. लहसुनगंज स्थिति पनार नदी पर पुल निर्माण कार्य को लेकर कवायद शुरू हो गया है. निर्माण कार्य को लेकर शुक्रवार को संबंधित संवेदक द्वारा मिट्टी समतल को लेकर नदी में पोकलेन लगा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इस कार्य के लिए स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी से इलाके के लोगों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी.

—————

मारपीट में महिला सहित पांच व्यक्ति घायल

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में बीते 24 घंटे के भीतर आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में महिला सहित 05 व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में पिपरा बिजवार गांव के मो युसूफ, मो महताब केकानी खातुन, मो अफसर व बुद्धि गांव के मो मंजूर आलम शामिल हैं. जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी पलासी लाया गया. मौके पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल खतरे से बाहर बताया है.

—————–

बौसी पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार

:10- परवाहा. बौसी पुलिस ने थाना क्षेत्र के मिर्जापुर से सुरेंद्र पासवान, हरपुर से प्रवीण ततमा व बौसी से बुद्दु मंडल को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं रानीगंज पुलिस ने खरसाही से कांड संख्या 376/24 के अभियुक्त मो नौशाद को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बौसी थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों वारंटी अभियुक्त को जरूरी कार्रवाई के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें