बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

लोगों ने विभाग को दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 6:40 PM

जोकीहाट. महलगांव थाना के कुर्सेल पंचायत वार्ड संख्या तेरह बलुआ गांव में रविवार को बिजली की शॉर्ट सर्किट से अचानक घर में आग लग गयी. जिससे घर जल गये. बलुआ गांव के युवा समाजसेवी सुनील चटर्जी ने बताया कि आग बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी थी. आग लगने से अचानक घर को अपने चपेट में ले लिया. अगलगी पीड़ित राजा यादव पिता वेदानंद यादव ने बताया कि अचानक बिजली के तार से चिंगारी उठी. परिवार के किसी सदस्य ने धुंआ उठते हुए देखा. जबतक गांव व आसपास के लोग जुटते इस बीच आग पूरी तरह छा गया. महलगांव थाना को भी दमकल के लिए कहा गया. इस बीच काफी मशक्कत से ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह नियंत्रण पाया गया अन्यथा और भी कई घरों को आग अपनी चपेट में ले लिया होता. सुनील चटर्जी ने अंचल पदाधिकारी नजमुल हसन से अगलगी पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा देने की मांग की है. घटना की सूचना महलगांव पावर सब स्टेशन के बिजली विभाग के जेई को भी दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version