13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से घर में लगी आग, 65 हजार रुपये जले

लाखों रुपये के सामान की क्षति

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के बीरनगर पूर्व पंचायत स्थित वार्ड संख्या 14 में बुधवार की देर रात तेज बारिश व वज्रपात से एक घर जलकर राख हो गया. जबकि विषहरिया पंचायत के मदनीनगर वार्ड संख्या 06 में एक गाय की मौत हो गयी. घटना के संबंध में विषहरिया पंचायत के सरपंच आजम अनवर ने बताया बुधवार की देर रात वज्रपात से मो मासूम के पुत्र मो मोजाहिद की गाय खूंटे से बंधी थी. अचानक ही तेज बारिश शुरू हो गयी. वज्रपात गाय से दस कदम की दूरी पर हुआ. जिससे गाय की मौत हो गयी. जबकि बीरनगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में मोहम्मद के पुत्र मो कलीम के घर पर वज्रपात हुआ. जिसमें बेटी के शादी के लिए रखे लकड़ी के फर्नीचर, कपड़ा, अनाज सहित 65 हजार नकद जो बुधवार को ही बैंक से निकासी कर लाया था व जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गया. हालांकि घर में सोये परिवार के सभी सदस्य घर से निकलकर जान बचाया. तबतक आग ने घर को पुरी तरह अपनी आगोश में ले लिया व सारा सामान जलकर राख हो गया. वार्ड सदस्य मो शकील ने बताया पीड़ित परिवार बेहद ही गरीबी की जिंदगी जी रहा है. लड़की की शादी के लिए जमा किए गए सारा सामान सहित 65 हजार नगद भी जल कर राख हो गया. वहीं पीड़ित परिवार को बिहार राज्य आपदा कोष से तत्काल सहायता राशि देने की मांग की. घटना को लेकर अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र, राजस्व पदाधिकारी रविराज ने बताया घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेज दिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें