शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों की क्षति
शार्ट सर्किट से लगी आग
फर्नीचर सहित जरूरी दस्तावेज आग में जलकर नष्ट फोटो-6- आगे लगने के बाद घर के खिड़की से निकलता धुआं. प्रतिनिधि, जोगबनी जोगबनी के नेताजी चौक स्थित स्वास्तिक नगर वार्ड संख्या 11 में अचानक एक घर में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात बताई जा रही है. इस अगलगी में लाखों की संपत्ति की क्षति हुई है. आग लगने की सूचना लोगों ने जोगबनी पुलिस के साथ साथ अग्निशमन बचाव दल को भी दिया. मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ता ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान घर के कीमती सामान सहित कई सामग्री आग में जलकर राख हो गये. वहीं अगलगी के आवेदन में पीड़ित रमेश साह ने बताया की आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. वहीं घर में आग लगने से घर का दरवाजा, फ्रिज, एसी, टीवी, सोफा, पलंग, फर्नीचर , कपड़ा, गोदरेज अलमारी के साथ ही अलमारी में रखा सारा सामन, बैंक व जमीन के दस्तावेज, आधार कार्ड, पेनकार्ड सहित अन्य सामग्री आग में जल गयी. इस मौके पर जोगबनी थाना में रहे अग्निशमन दल के सदस्य सरुण कुमार व विवेक कुमार सहित फारबिसगंज के भी अग्निशमन बचाव दल आग पर काबू पाने में शामिल थे. ———————————— भक्ति जागरण में उमड़ी लाेगों की भीड़ फोटो-5- फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत करते अतिथि. प्रतिनिधि, सिकटी कालीपूजा को अवसर पर शुक्रवार की रात्रि प्रखंड के डेरूआ पंचायत स्थित पोखरिया हाट में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों पूर्व मुखिया पवन लाल मंडल, पूर्व प्रमुख मो कामरुज्जमा, युवा नेता जोशी मंडल, इं मनोज कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. काली पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल था. मंदिर में माता काली की पूजा अर्चना व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ उमड़ी थी. भक्ति जागरण के मौके पर सरपंच रंजीत पासवान, पैक्स अध्यक्ष नारायण मंडल,राजीव कुमार नरेश साह मृत्युंजय मंडल, रविंद्र मंडल सहित ग्रामीणों ने भक्ति जागरण का आनंद उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है