बीडीओ ने आवास सहायकों के साथ की समीक्षा बैठक 19-प्रतिनिधि, फारबिसगंज पीएम आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2024-25 को समय पूर्ण किये जाने को लेकर पीएम आवास ग्रामीण के कार्यालय में बीडीओ संजय कुमार ने आवास पर्यवेक्षक व आवास सहायकों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें मौजूद आवास पर्यवेक्षक गोपाल कुमार चौधरी ने बताया कि पीएम आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2024-25 में फारबिसगंज प्रखंड को 1601 आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया है. इस योजना के तहत मिशन 100 दिन के अंदर लाभुकों का आवास को पूर्ण कराना है. लाभुकों के खाता में प्रथम किश्त का भुगतान करने के बाद 100 आवास को पूर्ण कराना है. उन्होंने बताया कि 17 सितंबर 2024 को ही प्रथम किश्त का राशि 1441 लाभुकों के खाते में भेजी गयी है. जबकि द्वितीय किश्त का राशि 443 लाभुकों के खाता में भेजा गया है. तृतीय किश्त का भुगतान 50 लाभुकों के खाता में किया गया है. अब तक 64 लाभुकों का आवास पूर्ण हो चुका है. आवास सहायकों को निर्देशित करते हुए बीडीओ ने कहा कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के जिन लाभुकों के बैंक खाता में योजना का राशि का भुगतान हो चुका है उन लाभुकों का आवास ससमय पूर्ण कराने के लिए उसे जागरूक करते हुए आवास को ससमय पूर्ण कराये. उन्होंने कहा कि आवास को पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर कर ब्याज सहित राशि की वसूली की जायेगी. इस मौके पर आवास सहायकों में राधा कुमारी, दुर्गा प्रसाद,अजित कुमार चौधरी,पंकज कुमार,मनीष कुमार,अरविंद कुमार साह,बिमल कुमार विवेक,अरुण कुमार निराला सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है