मुख्यालय समवाय की टीम ने एफ समवाय को हराया
खेल प्रेमियों में था भारी उत्साह
45- प्रतिनिधि, अररियाखेलों को बढ़ावा देने के लिए एसएसबी 52 वीं वाहिनी अररिया ने मुख्यालय कैंप में क्रिकेट मैच का आयोजन किया. यह मैच मुख्यालय समवाय व एफ समवाय के मध्य 52 वीं वाहिनी के खेल मैदान में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुये एफ समवाय की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 07 विकेट खोकर 84 रनों का लक्ष्य रखा. जिसमें आरक्षी तेज सिंह बोरा द्वारा 46 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली गयी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मुख्यालय समवाय की टीम ने 9.2 ओवरों में 05 विकेट खोकर 85 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल किया. जिसमें मुख्यालय समवाय की ओर से कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने 22 रन व आरक्षी विनोद गायकवाड ने 21 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. मैच में निर्णायक भूमिका मुआ गोपाला कृष्ण मज्जी व आ सचिन कासार ने निभाई. मैच के बाद कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे दैनिक जीवन में खेलों का विशेष महत्त्व है. हमें प्रत्येक दिन कम से कम 01 घंटा अवश्य खेलना चाहिए. मौके पर उप कमांडेंट उदय कुमार, उप कमांडेंट आनंद प्रकाश यादव, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) के डॉ मनोज जाट सहित अन्य दर्जनों कार्मिक मौजूद थे.
————-दो लोगों ने भरा नामांकन का पर्चा
46-प्रतिनिधि, पलासीभाजपा बलुआ कलियागंज मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मां काली मंदिर परिसर में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें चुनाव प्रभारी के रूप में भाजपा जिला महामंत्री सह चुनाव प्रभारी कृष्ण कुमार सैनानी व प्रताप नारायण मंडल की अध्यक्षता में दो कार्यकर्ता ने मंडल अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल किया जिसमें तत्कालीन मंडल अध्यक्ष बिहारी ठाकुर व सुजीत झा शामिल हैं. वहीं डेली गेट पद पर दयानंद चौधरी ने भी अपना नामांकन पत्र दर्ज कराया. इस क्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष जगरनाथ झा, रामानंद साह, संजय विश्वास, राजेश कुमार साह, राजकुमार मंडल, राजकुमार यादव, रेश लाल यादव, नवल किशोर सरदार, अमित कुमार ठाकुर मौजूद थे. इस क्रम में जिला महामंत्री सह चुनाव प्रभारी कृष्ण कुमार सैनानी व प्रताप नारायण मंडल ने संयुक्त रूप से बताया कि 16 दिसंबर को प्रखंड अध्यक्ष की घोषणा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है