दुकान से भारी मात्रा में नकली पंखा बरामद
गुप्त सूचना पर की छपेमारी
अररिया. नगर थाना क्षेत्र के विकास मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण के नकली सामान बेचने की सूचना पर तीन दुकान में कंपनी से आये फील्ड ऑफिसर व नगर थाना पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. हालांकि विकास मार्केट स्टेडियम रोड स्थित एक दुकान पावर प्वाइंट में छापेमारी के दौरान नकली इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण की बरामदगी नहीं हुई. वहीं मौजूद दो दुकान में निलेश इलेक्ट्रिकल्स रूम नंबर 103 से व विकास कुमार का रौनक इलेक्ट्रॉनिक्स रूम नंबर 101 से भारी मात्रा में रॉक्सी कंपनी का नकली पंखा की बरामदगी की गई है. इसको लेकर कोलकाता से आये रॉक्सी कंपनी से जुड़े आरके एंड एसोसिएट्स के फील्ड ऑफिसर विशाल मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर कंपनी की ओर से स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है. जिसमें प्राप्त सूचना पर तीन दुकान में छापेमारी अभियान चलाया गया. लेकिन दो दुकान से भारी मात्रा में रॉक्सी कंपनी निर्मित नाम से नकली पंखा की बरामदगी हुई है. जिसका सारा विवरण आवेदन में अंकित कर नगर थानाध्यक्ष को दिया जा रहा है. उन्होंने उपभोक्ता ग्राहक को कंपनी के साइट पर जाकर असली व नकली की जांच कर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण खरीदने की सलाह दी है. वहीं मौजूद नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि इस छापेमारी अभियान में उनके नेतृत्व में नगर थाना पुलिस में शामिल पुअनि संजीव कुमार सदल-बल के साथ कंपनी से आये अधिकारी के साथ विकास मार्केट सुभाष स्टेडियम रोड स्थित उक्त दोनों दुकान में पहुंचे. जहां से भारी मात्रा में ब्रांड के नाम से नकली पंखा की बरामदगी की गयी है. कंपनी के अधिकारी द्वारा आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. इधर खबर लिखे जाने तक कंपनी के अधिकारी आवेदन व जब्ती सूची बनाते देखे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है