वार्ड सदस्य के घर से भारी मात्रा में गांजा जब्त

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांजा तस्करी के विरुद्ध की गयी कार्रवाई में कुआड़ी थानाअध्यक्ष के नेतृत्व में टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने पहली बार वार्ड सदस्य के घर पर दबिश डाल कर दो क्विंटल से अधिक गांजा को बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:56 PM

कुर्साकांटा . भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांजा तस्करी के विरुद्ध की गयी कार्रवाई में कुआड़ी थानाअध्यक्ष के नेतृत्व में टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने पहली बार वार्ड सदस्य के घर पर दबिश डाल कर दो क्विंटल से अधिक गांजा को बरामद किया है. वहीं गांजा की अनुमानित कीमत 28 लाख रुपये बतायी जा रही है. कुआंड़ी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से आठ बोरियों में बंद गांजा को बरामद किया है. पहली बरामदगी पहुंसी पंचायत के वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य रासो देवी, पति छतरलाल ततमा के घर से की गयी. इस मामले में रासो देवी के घर से चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चार तस्करों की निशानदेही पर वार्ड सदस्य रासो देवी के ही पुत्र बिनोद ततमा, प्रमोद ततमा व छतरलाल ततमा सहित अन्य के द्वारा रखी गयी चार बोरियों में गांजा की बरामदगी हरिपुर स्थित मुन्ना मंडल के घर से की गयी है. बता दें कि गांजा बरामदगी के क्रम में कुआड़ी ओपी के थाना अध्यक्ष व पुलिस जवानों को वार्ड सदस्या रासो देवी के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा. कुआड़ी पुलिस ने गांजा की बरामदगी रासो देवी के घर, कार व बाइक से की है. कुआड़ी ओपी पुलिस ने गांजा तस्कर बिनोद ततमा की कार व बाइक को भी जब्त कर लिया है. हालांकि गांजा बरामदगी के बाद से ही वार्ड सदस्य रासो देवी, बिनोद ततमा, प्रमोद ततमा व छतरलाल ततमा फरार हैं. जबकि उसके सहयोगी भी अपने-अपने घरों से फरार हैं. पुलिस की लगातार दबिश जारी है. वहीं जिले में इस प्रकार से गांजा तस्कर के घर से गांजा बरामदगी को पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इधर कुआड़ी पुलिस गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. लोगों ने बताया कि बिनोद ततमा पहले ग्रामीण चिकित्सक के कार्य करता था, गांजा तस्करों के संपर्क में आने के बाद यह सीमांचल का सबसे बड़ा गांजा स्पलायर हो गया, बताया गया है कि इसके गांजा की डिलेवरी, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, मुंगेर, भागलपुर, सुपौल, दरभंगा सहित कई जिलों में होती थी. ————————————– भारी मात्रा में गांजा की डिलेवरी की सूचना पर पुलिस बल थे मुस्तैद मिली जानकारी अनुसार कुआड़ी पुलिस की विशेष टीम ने कुआड़ी थाना क्षेत्र के डाढापीपर वार्ड संख्या 14 निवासी विनोद ततमा पिता छतरलाल ततमा के घर छापेमारी की गयी. जहां से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. इसके साथ ही पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरफ्तार कारोबारी की निशानदेही पर हरिपुर से भी गांजा बरामद किया. सूत्रों की मानें तो जब्त किया गया गांजा मारिजुआना किस्म की बताई जा रही है. फिलहाल इस संदर्भ में अधिकारी कागजी प्रक्रिया प्रगति पर होने की बातें कही है. मिली जानकारी अनुसार कुआड़ी पुलिस गांजा तस्करी को लेकर मिल रही गुप्त सूचना पर लगातार गांजा कारोबारी बिनोद ततमा के घर की रेकी कर रही थी. लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. मंगलवार की सुबह कुआड़ी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डाढापीपर विनोद ततमा के घर के समीप भारी मात्रा में गांजा की डिलेवरी होने वाली है. कुआड़ी पुलिस की विशेष टीम उक्त स्थल पर पहुंची, लेकिन मुख्य कारोबारी पुलिस के हत्थे नहीं लग सका. करीब तीन घंटे की विशेष सर्च ऑपरेशन में उसके घर से कुल नौ बोरी में गांजा बरामद हुआ. वहीं चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लिये गये चारों व्यक्ति गांजा कारोबार मामले के सहयोगी बताये जा रहे हैं. वहीं छापेमारी में बिनोद ततमा के घर से एक चार पहिया वाहन, एक पल्सर बाइक भी अपने साथ ले गयी है. —————————– गांजा बरामदगी के मामले में कागजी प्रक्रिया प्रगति पर है. कागजी प्रक्रिया पूर्ण होते हीं मामले की जानकारी दी जायेगी. रौशन कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष कुआड़ी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version