बिजली विभाग के मानव बलों ने किया प्रदर्शन

निजी कंपनी करती है परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 7:13 PM
an image

60 वर्ष की सेवा पक्की व कार्य के दौरान मौत पर मिले 50 लाख रुपये

7- प्रतिनिधि, जोकीहाट

जोकीहाट पाॅवर स्टेशन के मानव बलों ने गुरुवार को पावर स्टेशन परिसर में काला बिल्ला लगाकर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. मानव बलों में दीपक कुमार, मुख्तार, मोहिद, जाहिद, रिजवान, मोकीद, हसन, जाहिद, एकबाल, रफीक, नीतेश आदि का कहना था कि मानव बलों को मात्र 9301 रुपये मिल रहा है. जिससे परिवार का भरण पोषण भी कठिन है. प्राइवेट एजेंसी के अंतर्गत काम से हटाकर नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधीन हमसे काम लिया जाये. निजी कंपनी हमें परेशान करती है. बोनस अधिनियम के अनुसार वर्ष 2018 से मानव बल का भुगतान बकाया है. एरियर के साथ भुगतान कराया जाये. श्रम संसाधन विभाग द्वारा समय समय पर अधिसूचित मजदूरी की दरें भूतलक्षी प्रभाव से लागू की जाय. विलंब की स्थिति में एरियर का भुगतान सुनिश्चित किया जाये. वर्ष 2013- 2022 तक मानव बलों की बहाली खलासी के रूप में की गयी थी. नाइट गार्ड, एसबीओ से आपरेटर, काल सेंटर आपरेटर, हाइड्रोलिक ड्राइवर और जूनियर लाइन मेन का नियमानुसार तीन वर्ष में पद बदलना सुनिश्चित किया जाये. बिजली विभाग के मानव बलों के लिए श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार अलग से स्पष्ट मजदूरी की दरें निर्धारित करे. राज्य सरकार के बेलट्रान विभाग की तर्ज पर मानव बलों का वेतन, छुट्टी आदि की नियमावली तय कर 60 वर्ष की सेवा पक्की की जाये. मानव बलों के कार्य के दौरान मृत्यु होने पर आश्रित को नौकरी व 50 लाख रुपये भुगतान की जाय। मौके पर सभी मानव बल के कर्मी मौजूद थे.

————

कुआड़ी में रखी गयी गुरुद्वारा निर्माण की आधारशिला

8- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुआड़ी के वार्ड संख्या 05 ततमा टोला के निकट बुधवार को विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फारबिसगंज गुरुद्वारा से आए ज्ञानी ग्रंथि प्रदीप सिंह बेदी के सानिध्य में गुरुद्वारा निर्माण की आधारशिला रखी गयी. गुरुद्वारा निर्माण समिति के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा निर्माण को लेकर आधारशिला रखी गयी है. जिसका शीघ्र ही निर्माण कार्य भी शुरू कराया जायेगा. इस बीच गुरुद्वारा समिति के सौजन्य से लंगर सहित महा प्रसाद का श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया. गुरुद्वारा निर्माण को लेकर रखी गई आधारशिला को लेकर सिख समुदाय में हर्ष व्याप्त रहा. इस मौके पर सरदार विश्वजीत सिंह, सरदार त्रिलोक सिंह, सरदार करण सिंह, सरदार अजीत सिंह, सरदार प्रेमजीत सिंह, सरदार कामेश्वर सिंह, सरदार शरण सिंह, सरदार गुलाब सिंह, सरदार बलबीर सिंह, सरदार गुरजीत सिंह, सरदार हरकीरत सिंह, पवन साह, विक्रम बालाजी सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version