सौ घर जले, एक करोड़ का नुकसान
खुले में रहने को विवश हुए लोग
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के सुपौल सीमा से सटे मानिकपुर पंचायत के लालपुर वार्ड संख्या एक में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लगने 50 परिवार के करीब एक सौ से अधिक घर जल गये. भीषण अग्निकांड में करीब एक करोड़ से अधिक की संपत्ति के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. अगलगी की सूचना पर सुपौल, फारबिसगंज व नरपतगंज से अग्निशामक की गाड़ी मौके पर पहुंचे. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत कर चार घंटे के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया. जानकारी अनुसार गुरुवार की दोपहर लालपुर गांव के वार्ड एक निवासी मो तबरेज के घर में अचानक आग लग गयी. आग की लपटे देखते देखते आसपास के घरों में फैल गयी. सूचना पर आधे घंटे बाद नरपतगंज थाना से अग्निशामक की गाड़ी पहुंची. लेकिन आग इतनी भयानक थी कि लगातार घरों को अपनी चपेट में ले रही थी. जिसके बाद फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने सुपौल व फारबिसगंज से तीन बड़ी दमकल व नरपतगंज से एक छोटी दमकल की गाड़ी मंगाया. दमकल मौके पर पहुंचकर व ग्रामीण के सहयोग से आग पर काबू पाया. अगलगी पीड़ित परिवारों में मो समशेर, मो ब्राहीम, मो इब्राहिम, मो मुस्ताक, मो मुर्तुजा, मो हबीब, मो जमाल, मो नबी हुसैन, मो अब्दुल मजीद, मो अब्बास, मो कमरुल,मो निजाम, मो बेचन,मो सखावत, मो शौकत, मो हजरत, मो सोफिल, मो इम्तियाज, मो जमशेद, मो साकिब, नोसिफ, राजा, मुराद, सोएब, फिरोज, हब्बो, कारी, दोहरन खातून, मो तबरेज, खुशआलम, उरफान, मुर्शिद, सज्जाद सहित करीब 50 परिवार के घर जल गये. घर में रखे अनाज, कपड़ा, जेवरात, करीब 25 लाख नगद, फर्नीचर, ट्रंक, गोदरेज सहित दो दर्जन से अधिक बकरी, आधा दर्जन मवेशी झुलसकर मौत हो गयी. वहीं दो दर्जन साइकिल, आधा दर्जन मोटरसाइकिल व आधा दर्जन पंप सेट सहित अन्य सामान जल गये. वहीं दमकल कर्मी सौरभ सुमन ने मो तबरेज का आठ वर्षीय पुत्र सलीम को किसी तरह घर से खींचकर बाहर निकाला. लेकिन बालक आग से झुलस गये. भीषण अग्निकांड के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. सूचना पर आपदा प्रभारी अरविंद कुमार, सीओ रविंद्र कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार, राजस्व कर्मचारी रवि कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रिकेश यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से जानकारी ली. सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी व अंचल कर्मी अगलगी पीड़ित परिवार की सूची तैयार कर रहा है. सभी अगलगी पीड़ित परिवारों को सरकार के द्वारा दिए जाने वाले राहत राशि उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है