Crime News: अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Crime News: बिहार के अररिया में एक महिला को उसके पति ने जिंदा जलाकर मार दिया. महिला के पिता ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर कराया है.

By Paritosh Shahi | December 13, 2024 8:05 PM

Crime News: अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के बगुलाहा पंचायत के वार्ड संख्या-1 में विवाहिता को पति के अवैध संबंध की कीमत अपनी जान देकर गंवानी पड़ी. मृतका के पिता ब्रह्मदेव यादव ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर अपनी बेटी लूसी देवी को जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए दामाद संतोष यादव, गोतनी रूपा देवी, दामाद के भाई संजय यादव व दामाद के मां के खिलाफ आवेदन देकर कांड संख्या 554/24 दर्ज करवाया है.

पिता ने लगाए गंभीर आरोप

एफआईआर में पीड़ित पिता ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि उनकी बेटी लूसी कुमारी की शादी वर्ष 2018 में रानीगंज थाना क्षेत्र के बुगलाहा पंचायत के मोहनियां टोला निवासी गोपाल यादव के पुत्र संतोष कुमार यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति और उनकी भाभी लूसी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. बुधवार की देर शाम किसी बात को लेकर मृतका की गोतनी रूपा देवी के साथ किसी बात को लेकर बाद विवाद हुआ था. इसके बाद मृतका के पति संतोष ने घर पहुंच कर अपनी भाभी के साथ मिलकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

पटना आने के क्रम महिला ने तोड़ा दम

गुरुवार की सुबह बेटी के ससुराल के पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी बुरी तरह झुलस गयी है. उसका इलाज रानीगंज अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने रानीगंज अस्पताल पहुंचकर बेटी का हाल जाना. मृतका की गंभीर स्थिति को देखते हुए रानीगंज अस्पताल के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल अररिया में लूसी की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. पटना जाने के क्रम में रास्ते में कुर्सेला से आगे लूसी ने दम तोड़ दिया. मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है. मृतका के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Gaya News: महाबोधि मंदिर के आसपास बढ़ेगी सुरक्षा, होटलों और घरों का सत्यापन करायेगी पुलिस

Next Article

Exit mobile version