41- प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज थाना क्षेत्र के शिवनगर मझुआ पश्चिम वार्ड संख्या 12 में शनिवार की दोपहर एक महिला का शव उनके घर के आंगन में ही पड़ा मिला. मामले की सूचना मिलते ही रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, दारोगा पूनम कुमारी ने घटना की बारीकी से पड़ताल की. सूचना पर अररिया डीएसपी रामपुकार सिंह व फोरेंसिक जांच टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और पड़ताल की. जबकि फोरेंसिक जांच टीम सैंपल अपने साथ ले गयी है. मृतका का शव को देखने से प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि मृतका की हत्या गला घोंटकर की गयी है. मृतका नीलम देवी (40) पति मोहन मेहता मझुआ पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी थी. वहीं घटना को लेकर मृतका नीलम देवी के भाई सचेन कुमार ने बताया कि उनकी भांजी द्वारा शुक्रवार की देर रात फोन पर सूचना दी गयी की उसकी मां को उसके पापा मोहन मेहता व एक महिला ने मिलकर गला घोटकर हत्या कर दी है. सूचना मिलने के बाद वह बहन के ससुराल पहुंचे, जहां उन्होंने बहन को मृत अवस्था में पाया. मृतका के भाई सचेन कुमार ने बताया कि मेरा जीजाजी मोहन मेहता का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था. जिसका विरोध मेरी बहन करती थी. अवैध संबंध का विरोध करने के कारण हीं मेरी बहन की हत्या उनके पति के द्वारा किया है. पति का दूसरे महिला के साथ अवैध संबंध होने के कारण पति पत्नी के बीच लगातार अनबन होते रहता था. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है. मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु में बताया कि मृतका के भाई सचेन कुमार के फर्द बयान पर रानीगंज थाना में मृतका के पति मोहन मेहता व एक महिला दूसिया देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है