पति ही निकला हत्यारा, भेजा जेल
कचिया से काटी थी गर्दन
सिकटी.बरदाहा थाना क्षेत्र के सतबेर गांव में विगत शुक्रवार को गला काटकर एक महिला मंजू देवी की हत्या मामले में बरदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें मृतका के पति जीवानंद मंडल को आरोपित किया गया है. जिसे पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार किया व रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या ने बताया कि मृतका मंजू देवी के मामा संतोष कुमार मंडल साकिन टकुआ सोनवर्षी वार्ड पांच थाना डैनिया जिला मोरंग नेपाल के आवेदन पर बरदाहा थाना कांड सख्या 31/24 धारा 302, 201भादवि दर्ज किया गया है. वादी ने मृतका के पति जीवानंद मंडल को नामजद आरोपित किया है. जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.