13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लेयर में कराउंगा घटना की जांच

दोषी जो भी होंगे वे बचेंगे नहीं:सांसद

दोषी जो भी होंगे वे बचेंगे नहीं:सांसद

नोट: सांसद अपना बड़ा विज्ञापनदाता है………….

सांसद पहुंचे पटेगना, ताराबाड़ी व तरौना गांव, प्रेम प्रसंग में हाजत में आत्महत्या मामले में ली जानकारी

सांसद ने मिट्ठू की पहली पत्नी को 25 हजार रुपये नकद देकर की आर्थिक मदद, सरकारी सहयता राशि दिलाने का भी दिया आश्वासन

फोटो:53-मिट्ठू की पहली पत्नी से जानकारी लेते सांसद प्रदीप कुमार. सिंह.

प्रतिनिधि, अररिया

निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह शुक्रवार को प्रेम प्रसंग में मृत मिट्ठू की साली चांदनी व मिट्ठू की पहली पत्नी मुस्कान व उसके परिजनों से मिले. उनको देखने के साथ ही ग्रामीणों में हर्ष है. सबसे पहले सांसद प्रदीप सिंह पटेगना वार्ड संख्या 06 गोढ़ी बस्ती पहुंचे व मिट्ठू की पहली पत्नी मुस्कान से मिले. उनके गोद में डेढ़ वर्ष के बच्चे को देख कर सांसद भावुक हो गये. वहीं उन्होंने मिट्ठू द्वारा साली के साथ प्रेम प्रसंग की निंदा की, लेकिन मुस्कान व उसके बच्चे के जीवकोपार्जन के लिए मिलने वाली सरकारी सहायता राशि दिलाने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव प्रचार के कारण पार्टी के निर्देश पर बाहर था, बाहर में मन तो नहीं लग रहा था, लेकिन फोन में सीधे जनता से जुड़ा हुआ था, घटना के दिन हीं एसपी से बात कर उन्हें निर्देश दे चुका था कि निर्दोषों की गिरफ्तारी बंद करें, भय का माहौल है. पहले जांच कर लें, उसके बाद हीं गिरफ्तार करें. उन्होंने मुस्कान को उसके डेढ़ वर्ष के बच्चे के लालन-पालन के लिए 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी. साथ ही सरकारी मदद का भी आश्वासन दिया. इसके बाद सांसद सीधे ताराबाड़ी अवस्थित जिप सदस्य आकाश राज के घर पहुंचे. वहां मौजूद परिजनों से सारी जानकारी ली, सांसद ने जब महिलाओं की चोट व उनकी बातों को सुना तो काफी नाराज हुए, सांसद ने कहा कि पुलिस ने घर में प्रवेश कर महिलाओं के साथ मारपीट की है तो यह जघन्य अपराध है. अब तक मैं कुछ भी नहीं बोल रहा हूं तो क्या बेकसूर जनता को शिकार बनाओगे. सांसद ने कहा कि तीन लेयर में जांच कराउंगा. पहली जांच तो पुलिस स्तर से होगी, दूसरी डीआइजी व मुख्यालय स्तर से करायी जायेगी. इसके बाद न्यायिक पदाधिकारियों की टीम गठित कर भी जांच करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि बिना जांच के अगर एक भी गिरफ्तारी हुई तो फिर यह गलत होगा. सांसद ताराबाड़ी चौक पर गये व दुकानदारों से मिले व भय मुक्त वातावरण में दुकान खोलने की अपील की. सांसद तरौना वार्ड संख्या 05 पहुंचे व मिट्ठू के माता-पिता व ग्रामीणों से मिल कर घटना की जानकारी ली. इस मौके पर जिला अध्यक्ष आदित्यनारायण झा, जुबैर आलम सहित स्थानीय लोग मौजूद थे.

————————-

सहायक निदेशक ने किया विद्यालय का निरीक्षण

परवाहा. शुक्रवार को सहायक निदेशक रुपेंद्र कुमार सिंह रानीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय परसाहाट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलसरा गोठ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिहारी, प्राथमिक विद्यालय गोढ़ी टोला परिहारी, प्राथमिक विद्यालय नेमानी टोला बेलसरा गोठ पहुंचकर विद्यालय में संचालित पठन पाठन की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति, साफ-सफाई, मध्याह्न भोजन संचालन की स्थिति, रोकड़ पंजी, मध्याह्न भोजन पंजी, चखना पंजी, फल पंजी आदि का जांच किया गया. निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश भी दिया है. निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक रुपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रानीगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित विद्यालयों की जांच के बाद ऐसा देखा गया कि विद्यालय में शिक्षक उपस्थित थे. लेकिन छात्रों की उपस्थिति कम देखी गई है.

——————-

अब अररिया मय थाई के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे अपना दम

फोटो:54- अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य के साथ चयनित खिलाड़ी.

प्रतिनिधि, अररिया

अररिया कॉलेज से मय थाई मार्शल आर्ट के चयनित 15 खिलाड़ियों ने भागलपुर में आयोजित राज्यस्तरीय स्पर्धा में गत दिनों बाजी मारी. जिसमें 14 खिलाड़ियों ने गोल्ड तो 01 खिलाड़ी को सिल्वर मेडल से नवाजा गया. इसको लेकर अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य युवाओं की खेलों के प्रति रूचि को बढ़ावा देना व उनकी ऊर्जा को रचनात्मक व सकारात्मक दिशा में लगाना है. उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखने व खेलों के माध्यम से उनकी शारीरिक व मानसिक स्थिति को मजबूत करने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. वहीं खेल पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आज आवश्यकता है कि युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जाए व इस तरह का आयोजन इस दिशा में सकारात्मक कदम है. वहीं मय थाई के उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार मिश्रा ने बताया कि खेलों में बढ़ते स्कोप के कारण आज इसमें तरह-तरह के कैरियर व काम निकलकर सामने आ रहे हैं. स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, खेलों का सामान तैयार करना, खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करना, उनके खानपान व स्वास्थ्य की देखभाल आदि, ऐसे कई क्षेत्रों में युवा अपना कैरियर बना सकते हैं. इसके बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी गुवाहाटी असम में खेलेंगे. बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर की यह फाइटिंग स्पर्धा आगामी 25 मई से 30 मई तक होने जा रही है. यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह कोच संतोष कुमार ने दिया. मौके पर संघ के उपस्थित अररिया कॉलेज अररिया के स्पोर्ट्स ऑफिसर मय थाई के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिन्हा व अररिया कॉलेज अररिया के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक सहित बबलू कुमार भूषण, छात्र नेता अजीत रंजन व अन्य ने सभी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें