Loading election data...

जब तक नहीं मिलेगी सजा, तब तक नहीं रहूंगी चुप

परिजनों में आक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:40 PM
an image

सुसाइड नोट में नाम के बाद भी नहीं गिरफ्तार हो रहे आरोपित, परिजनों में आक्रोश

फोटो:6-उदय प्रियदर्शी, शाखा प्रबंधक (फाइल फोटो)

फोटो:7- अरविंद साह, मुख्य आरोपी.

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुआड़ी वार्ड संख्या 07 निवासी सीएसपी संचालक मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी मामले में दर्ज प्राथमिकी के मुख्य आरोपी घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. जिससे मृतक सीएसपी संचालक के परिजनों सहित स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. हालांकि कुआड़ी पुलिस मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. बता दें कि सीएसपी संचालक शीत कुमार साह पिता स्व मदन प्रसाद साह ने खुदकुशी के पूर्व लिखे सुसाइड नोट में एसबीआइ शाखा प्रबंधक उदय प्रियदर्शी व सीएसपी संचालक पति अरविंद कुमार साह पिता स्व जनक लाल साह को अपने मौत का जिम्मेदार बताया था. इसके बाद सीएसपी संचालक शीत कुमार की पत्नी मुन्नी देवी ने बैंक प्रबंधक उदय प्रियदर्शी, शिक्षक अरविंद साह व रंजीत गुप्ता के विरुद्ध सीएसपी को बंद करने के एवज में दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे. नहीं देने पर लोकेश न बदलने की धमकी दे रहे थे, इस लगातार धमकी के कारण सीएसपी संचालक मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे थे. जिससे परेशान होकर खुदकुशी करने की बातें कहीं. इस मामले में मृतक की पत्नी मुन्नी कुमारी पति स्व शीत कुमार साह के स्वलिखित बयान पर तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

अविलंब हो आरोपितों की गिरफ्तारी

पति की मौत से परेशान मुन्नी कुमारी ने बताया कि जब तक पति को खुदकुशी करने को मजबूर करने वाले आरोपियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक चुप नहीं बैठूंगी. वहीं मृतक की पत्नी ने बताया कि पति सीएसपी संचालित कर हीं परिजनों का भरण पोषण करते थे. अब परिजनों समेत छोटे छोटे बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ आवश्यक कार्य कैसे करें परेशानी का सबब बनता जा रहा है. इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के वादी ने बताया कि पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि वे अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.

कहते हैं थानाध्यक्ष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. साथ ही आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य भी एकत्रित किया जा रहा है, मोबाल लोकेशन के अलावा सीडीआर भी खंगाला जा रहा है, आरोपी के घरों पर छापेमारी की गयी है वे फरार चल रहे हैं.

रौशन कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष कुआड़ी.

——————

छह महीने से मानदेय नहीं मिलने से भुखमरी के कगार पर पहुंचे आवास सहायक फोटो:8- मानदेय नहीं मिलने से निराश आवास कर्मी प्रदर्शन करते. प्रतिनिधि, भरगामा आवास कर्मी को छह महीने से मानदेय भुगतान नहीं मिलने से भुखमरी के कगार पर पहुंच गया हैं. जिसको लेकर आवास सहायकों ने भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रदर्शन किया है. आवास पर्यवेक्षक चंदन कुमार, ग्रामीण आवास सहायक रजनीश कुमार रंजन, ओमप्रकाश पंडित, निक्की रानी, रौशन भारती, विनोद पासवान, मुन्ना ऋषिदेव, कमरुल होदा, आबीदुर रहमान, अभिषेक कुमार सिंह, आशुतोष कुमार झा, कुणाल प्रियदर्शी, राहील परवेज, लेखा पाल मंटू लाल देव व अन्य कर्मी ने बताया विगत छह माह से अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे घर के राशन से लेकर बच्चों की पढ़ाई व दवाइ का खर्च को लेकर काफी परेशानी उत्पन्न हो रही है. इतना हीं नही कार्यालय आने के लिये भी यात्रा भाडा या इंधन का पैसा दूसरे से उधार लेना पड रहा है. आगे शादी विवाह का मौसम आ गया है. जिसमें परिवार की जरुरत के साथ-साथ बच्चों के कपडे व अन्य कार्यों के निष्पादन के लिए पैसों की किल्लत झेलनी पड़ रही है. ऐसी स्थिति में विभाग जल्द से जल्द हम लोगों के मानदेय का भुगतान करें जिससे हम अपनी जरूरतें पूरा कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version