अररिया. अररिया संसदीय क्षेत्र संपन्न लोकसभा चुनाव के बाद मतगणना का कार्य आगामी 04 जून को संपन्न कराया जायेगा. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतगणना का कार्य संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में जरूरी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान व जिला पुलिस अधीक्षक अमित रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गयी. कृषि उत्पादन बाजार समिति में आयोजित बैठक में संबंधित सभी जिलास्तरीय अधिकारी, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी व उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारी, उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधियों को मतगणना से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. साथ ही मतगणना के दौरान किये गये विधि व्यवस्था संबंधी इंतजाम से अवगत कराया. इसमें मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति संबंधी मामलों पर विस्तृत चर्चा की गयी. बताया गया कि मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र होना आवश्यक होगा. मतगणना कार्य की सफलता में निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा. इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये. बैठक के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभावार मतगणना हॉल व बाहरी परिसर की बैरिकेडिंग, एंट्री गेट, वाहन पार्किंग, कंट्रोल रूम सहित अन्य इंतजाम का जायजा लिया. बैठक में वरीय प्रभारी निर्वाचन, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है